अचानक बरसात आने से पीएम मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव,जनसभा का समय बदला,पहले ब्रह्मा मंदिर के दर्शन पूजा करेंगे

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-मंगलवार को बरसात के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है।  अब पीएम मोदी अब दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे और दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे।  पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट, सेना के हेलीकॉप्टर से जाएंगे।   पीएम मोदी पुष्कर,दोपहर साढ़े 3 बजे- पुष्कर ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर करेंगे दर्शन और पूजा-अर्चना,शाम 4:15 बजे- पुष्कर से हेलीकॉप्टर के रवाना होकर पहुंचेंगे अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली,शाम 6 बजे- सभा स्थल से रवाना होकर पहुंचेंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट,शाम साढ़े 6 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। अचानक मंगलवार रात को बारिश आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर ‘टू-वे प्लान’ तैयार किया है। पीएम मोदी विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट आएंगे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर के अलावा सड़क मार्ग से अजमेर लाने के लिए भी वाहनों के दो काफिले तैयार किए गए हैं। पहला काफिला किशनगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा जबकि दूसरा पुष्कर हेलीपेड पर होगा। पीएम मोदी की अजमेर यात्रा में सब कुछ मौसम पर निर्भर है। मौसम साफ रहा तो पीएम मोदी किशनगढ़ से हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचेंगे, लेकिन खराब रहने पर उन्हें सड़क मार्ग से लाया जाएगा। पुष्कर पहुंचने के बाद मौसम बिगड़ने पर पुष्कर में भी पीएम मोदी का वाहनों का काफिला तैयार किया है।