बेंगलुरु:-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) को 10 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी।
चेन्नई के मथीशा पथिराना ने आखिरी ओवर में 19 रन डिफेंड किए। उन्होंने ओवर में 10 ही रन दिए और एक विकेट भी ले लिया। CSK से डेवोन कॉन्वे ने 83 और शिवम दुबे ने 52 रन बनाए। वहीं बेंगलुरु से ग्लेन मैक्सवेल 76 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए।
डु प्लेसिस-मैक्सवेल में 126 रन की पार्टनरशिप
227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने 2 ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। फिर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ विस्फोटक बैटिंग की। मैक्सवेल ने 24 और डु प्लेसिस ने 23 गेंद में फिफ्टी लगाई। दोनों ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
ग्लेन मैक्सवेल 36 बॉल में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महीश तीक्षणा ने पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले उन्होंने डु प्लेसिस के साथ 61 गेंदों पर 126 रन जोड़े।
पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत
227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने शुरुआती 2 ओवरों में ही विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के विकेट गंवा दिए। फिर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने पाफ डु प्लेसिस के साथ 4 ओवरों 60 रन बना दिए। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।
ऐसे गिरे RCB के विकेट…
- पहला: पहले ओवर की चौथी बॉल आकाश सिंह ने फुलर लेंथ फेंकी। विराट कोहली आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर स्टंप्स में चली गई। कोहली ने 6 रन बनाए।
- दूसरा: दूसरे ओवर की आखिरी बॉल तुषार देशपांडे ने शॉर्ट पिच फेंकी। महिपाल लोमरोर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन पॉइंट पर कैच आउट हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
- तीसरा: 13वें ओवर की पहली बॉल महीश तीक्षणा ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। महेंद्र सिंह धोनी ने कैच पकड़ लिया, मैक्सवेल ने 36 गेंद पर 76 रन बनाए।
- चौथा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल मोईन अली ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। धोनी ने शानदार कैच पकड़ा और 62 रन के निजी स्कोर पर डु प्लेसिस को पवेलियन लौटना पड़ा।
- पांचवां: 17वें ओवर की पांचवीं बॉल तुषार देशपांडे ने ऑफ स्टंप पर फुल स्टंप फेंकी। दिनेश कार्तिक डीप मिड विकेट पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 28 रन बनाए।
- छठा: 18वें ओवर की पहली बॉल मथीशा पथिराना ने फुलर लेंथ फेंकी। शाहबाज अहमद लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए।
यहां से पढ़ें पहली पारी…
चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाए
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। ओपनर डेवोन कॉन्वे (45 बॉल पर 83 रन) और शिवम दुबे (27 बॉल पर 52 रन) तूफानी अर्धशतक जमाए। इन दोनों के अलावा, अजिंक्या रहाणे ने 20 बॉल पर 37 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड 3 रन ही बना सके।
बेंगलुरु की ओर से वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
दुबे-कॉन्वे की विस्फोटक पार्टनरशिप
10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट हो जाने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने डेवोन कॉन्वे का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 37 गेंदों पर 80 रन जोड़े। दुबे ने साझेदारी में 45 और कॉन्वे ने 34 रन बनाए।
25 गेंद में दुबे की फिफ्टी
चेन्नई के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे शिवम दुबे ने 25 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। यह उनकी इस सीजन की पहली और ओवरऑल चौथी IPL फिफ्टी है। इस पारी में दुबे ने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ 80 रन की पार्टनरशिप भी की।
कॉन्वे का सीजन में दूसरा अर्धशतक, ओवरऑल 5वां
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद भी एक एंड संभाले रखा। उन्होंने 45 बॉल पर 83 रन की पारी खेली। उन्होने 184.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कॉन्वे की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। कॉन्वे ने इस सीजन में अपना दूसरा और करियर का 5वां IPL अर्धशतक जड़ा।
रहाणे-कॉन्वे की अर्धशतकीय साझेदारी
ओपनर डेवोन कॉन्वे और अजिंक्या रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने 43 बॉल पर 74 रन जोड़े। इस साझेदारी ने चेन्नई को पहले झटके से उबार दिया है। रहाणे ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद उतरे हैं। चेन्नई ने 16 रन के स्कोर पर गायकवाड का विकेट गंवाया।
पावरप्ले में रहाणे-कॉन्वे ने संभाला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवा दिया। फिर उतरे अजिंक्य रहाणे ने डेवोन कॉन्वे के साथ 22 गेंदों पर 37 रन की पार्टनरशिप की। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना दिए।
ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट…
- पहला: सिराज ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ऋतुराज गायकवाड को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराया। लॉन्ग लेग पर पार्नेल ने शानदार कैच पकड़ा।
- दूसरा : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर वनिंदु हसरंगा ने अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर हर्षल पटेल ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।
- चौथा : 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर वेन पार्नेल ने शिवम दुबे को सिराज के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने रायडु को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।
- छठा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल (रिप्लेसमेंट बॉल) ने जडेजा को प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
फोटोज़ मे देखें चेन्नई-बेंगलुरु का रोमांच….
मगाला चोटिल, पथराणा काे मौका
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मगाला चोटिल हैं। उनकी जगह पथिराना को मौका मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार वैशाख।