चेन्नई:-चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर गई है। जहां CSK का सामना 26 मई को अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा। धोनी की टीम ने क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। गुजरात अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी।
एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
- पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने दासुन शनाका को तीक्षणा के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने डेविल मिलर को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां : 14वें ओवर की पहली बॉल पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
- छठा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने तेवतिया को बोल्ड कर दिया।
- सातवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर मथीस पथिराना ने विजय शंकर को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
- आठवां : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दर्शन नालकंडे रनआउट हो गए।
- नौवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
पावरप्ले में आउट हुए साहा-हार्दिक
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिए। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी।
यहां से चेन्नई की पारी…
गिल की फिफ्टी, चेन्नई ने बनाए 172 रन
एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। CSK ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 44 बॉल पर 60 रन और कॉन्वे ने 34 बॉल पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच 64 बॉल पर 87 रनों की साझेदारी हुई।
गुजरात से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट
- पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने शिवम दुबे को बोल्ड कर दिए।
- तीसरा : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर नालकंडे ने रहाणे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 16वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने अंबाती रायडू को शनाका के हाथों कैच कराया।
- छठा: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
- सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।
गुजरात के खिलाफ गायकवाड की चौथी फिफ्टी
CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 36 बॉल में फिफ्टी लगाई। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। चेन्नई के खिलाफ टीम का यह चौथा ही मैच है। गायकवाड 60 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने इसी सीजन 92 रन की पारी खेली थी। पिछले सीजन के 2 मैचों में उन्होंने 53 और 73 रन बनाए थे।
गायकवाड-कॉन्वे के बीच 8वीं बार अर्धशतकीय साझेदारी
CSK के ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप की। यह इस सीजन दोनों के बीच 50 से ज्यादा रन की 8वीं पार्टनरशिप है। दोनों 2 सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर चुके हैं।
CSK की संभली शुरुआत, स्कोर 49/0
CSK ने संभली शुरुआत की है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में बिना नुकसान के 49 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों ओपनर क्रीज पर हैं।
फोटोज में CSK बनाम GT मैच का रोमांच….
GT में एक बदलाव
गुजरात एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम से यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को मौका मिला है, वहीं, धोनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।
प्लेऑफ में टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मथिस पथिराना, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई किशोर, जयंत यादव, शिवम मावी।