Chhota guda railway station halt station se Banega crossing station , तकनीकी कार्य के कारण अनेक गाड़ियां रहेंगी रद्द

Uncategorized

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट

*छोटा गुढ़ा स्टेशन हाल्ट स्टेशन से बनेगा क्रॉसिंग स्टेशन*
*तकनीकी कार्य के कारण गाड़ियां रद्द रहेंगी*

रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर-रींगस रेलखंड पर स्थित छोटा गुढ़ा स्टेशन को हाल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेडेशन के कारण तकनीकि कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 29.12.22 व 05.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी रेलसेवा दिनांक 29.12.22 व 05.01.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09603, जयपुर-लोहारू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.22 व 05.01.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09604, लोहारू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.22 व 06.01.23 को रद्द रहेगी।

*रेगुलेट रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 28.12.22 को सादुलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा जो दिनांक 28.12.22 व 02.01.23 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाडी संख्या 09603, जयपुर-लोहारू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 28.12.22 व 02.01.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

4. गाडी संख्या 09706, सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.23 को सादुलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *