जयपुर:-राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि कुछ समय पहले तक प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं पर सवाल उठ रहे थे। सीएम भजनलाल शर्मा के एंटी चीटिंग फोर्स बनाने के बाद युवाओं का विश्वास फिर से कायम हो सका। पंत जयपुर के टैगोर स्टेडियम में हो रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद हैं।
यहां मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार सरकारी नौकरी में सिलेक्ट हुए 7000 से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे रहे हैं। कार्यक्रम में जयपुर के अलावा हर जिले से चयनित युवा वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के जरिए जुड़े हैं।
भविष्य में हर नई भर्ती में सिलेक्ट हुए युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने के लिए बड़े समारोह किए जाएंगे। सीएम भजनलाल हर बार रोजगार उत्सव में जयपुर या किसी एक जिले में खुद जॉइनिंग लेटर देंगे, बाकी जगहों से चयनित युवा वीसी के जरिए जुड़ेंगे।
अब मिलेंगे नौकरी-रोजगार के ज्यादा अवसर – राठौड़
- मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8 लाख युवाओं को रोजगार मेले से रोजगार दिया।
- कठिन परिस्थिति में आप राजस्थान सरकार का हिस्सा बन रहे हैं। अब तक आपको लगता था कि सिस्टम ठीक नहीं है। लेकिन अब आप सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं।
- इसे ठीक करने की जिम्मेदारी अब आपकी है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार हर साल युवाओं को 70 हजार सरकारी पदों पर नौकरी देगी। इसके अलावा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
मदन दिलावर ने कहा- आप उम्मीदों पर खरा उतरें
- कार्यक्रम के राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप सभी ने सपने देखे थे कि पढ़ लिखकर अफसर बनेंगे। आपका सपना साकार हुआ।
- अब जैसी राजस्थान की जनता को आपसे उम्मीद है, उस पर खड़े उतरे। राजस्थान की जनता देखना चाहते हैं की नए अधिकारी किस तरह काम करते हैं। प्रशासन को ठीक तरह से चलाएंगे। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हू की जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे।
परीक्षाओं पर उठ रहे थे सवाल – मुख्य सचिव
- सीएस सुधांश पंत ने कहा कि बीच में ऐसा माहौल बन गया था कि परिक्षाओं पर सवाल उठ गया था। सीएम ने एंटी चीटिंग टास्क फोर्स बनाई।
- इसके बाद युवाओं का विश्वास फिर से कायम हो गया है। सीएम के मन में इच्छा थी कि जिस परिवार में आपको सेवा देनी है, वहां सामूहिक रूप से स्वागत किया जाए।
युवाओं को केवल धोखा दे रही सरकार – डोटासरा
- डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनता को बताइए कि आपके 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कितने पदों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति लेकर भर्ती विज्ञापन जारी किया।
- कितने पदों पर भर्ती परीक्षा प्रक्रियाधीन है। सच तो ये है कि हर साल 70 हजार नौकरी का झांसा देने वाली भाजपा सरकार बीते 6 महीने से युवाओं को नई नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है।
- कांग्रेस सरकार में हुई नियुक्तियों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास कर रही है।
डोटासरा बोले- बिना नौकरी दिए अपनी पीठ थपथपाने की इवेंटबाजी
- रोजगार उत्सव में जॉइनिंग लेटर बांटने और नई सरकार में 20 हजार भर्तियां करने के दावे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाए हैं।
- डोटासरा ने कहा- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों में नियुक्ति प्राप्त करने वाले करीब 20 हजार कर्मचारियों को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नियुक्ति पत्र देकर झूठा माहौल बनाएंगे।
- मुख्यमंत्री जी बिना नौकरी दिए अपनी पीठ थपथपाने की इवेंटबाजी में जनता का पैसा बर्बाद मत कीजिए।
इन विभागों में दी गई नौकरियां
- माध्यमिक शिक्षा विभाग- 10745
- प्राथमिक शिक्षा विभाग- 3659
- चिकित्सा और स्वास्थय विभाग- 3010
- वन विभाग- 1609
- गृह विभाग- 292
- पशुपालन विभाग- 238