भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीएम-डिप्टी सीएम:मुख्यमंत्री बोले-पेपर लीक माफिया को छोड़ेंगे नहीं,हम RPSC तक भी पहुंचे;कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी

Loksabha Election Politics Rajasthan Rajasthan-Others

सीकर:-सीकर से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर के पुलिस लाइन ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। वही अब नामांकन के बाद रामलीला मैदान में सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में सभा हुई।

जनता कांग्रेस को छोड़ेगी नहीं

पेपर लीक मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि 65 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी हम छोड़ने वाले नहीं है। पाइप लाइन में अभी और कई लोग है। कोई कितना भी भी बड़ा हो बचने वाला नहीं है। अब तो धीरे-धीरे आरपीएससी की तरफ बढ़ रहे हैं। थोड़ा सब्र करो अभी 100 दिन पूरे हुए हैं। राजस्थान की जनता को जो खून के आंसू रुलाए और जितना खून पिया है। राजस्थान की जनता आपको छोड़ने वाली नहीं है। सुमेधानंद सरस्वती 2014 से लगातार यहां चुनाव जीत रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम से है। गौरतलब है कि सीकर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।

सीएम भजनलाल ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल भ्रष्टाचार और आतंकवाद था। देश में जमीन,पाताल और आकाश हर जगह केवल घोटाला ही घोटाला था। आतंकवादी आते और बम ब्लास्ट करके चले जाते थे। और तत्कालीन प्रधानमंत्री केवल यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते थे कि यह घटना बेहद दुखद थी।

शर्मा ने कहा कि बीजेपी हर वर्ग को साथ लेकर चली है। जाटों को आरक्षण देने का काम सीकर से किया गया। भाजपा के ही नेता अटल बिहारी ने ईआरसीपी और यमुना का पानी लाने की आवाज उठाई थी। देश की समृद्धि किसान के घर,खेत और खलिहान से निकलती है। कांग्रेस ने केवल किसान के वोट लेने के अलावा कुछ भी नहीं सोचा।

उन्होंने कहा कि झुंझुनू के बड़े नेता चुनाव से पहले यमुना का पानी लाने की कई बार बात करते। कभी-कभी फीते से नाप करवाते। लेकिन हकीकत तो यह है कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब मैने यमुना और ईआरसीपी के पुराने लेटर लाने के लिए अधिकारियों को कहा तो मुझे पता चला कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस संबंध में कोई भी लेटर आगे फॉरवर्ड नहीं किया।

सीएम भजनलाल ने सीकर जिले की 4 सड़कों की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी घोषणा कांग्रेस ने की लेकिन उस पर कोई भी काम नहीं हुआ। एसओजी तो पहले भी थी लेकिन ईमानदारी से काम होना चाहिए। 15 को हमने शपथ ली और 16 को ही एसआईटी का गठन किया क्योंकि क्योंकि जिस युवा के साथ पेपरलीक के बाद आघात हुआ उसे न्याय मिलना जरूरी था उसे न्याय मिलना जरूरी था।

डिप्टी सीएम डिप्टी कुमारी ने कहा कि मैं सुमेधानंद सरस्वती को प्रत्याशी नहीं बल्कि संसद ही मानूंगी। राजस्थान की डिप्टी सीएम केवल मैं नहीं हर एक महिला है।

विधानसभा चुनाव में चौमूं विधानसभा से प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में लगातार जो पेपर लीक हुए हैं। उनका सरगना सीकर का रहने वाला है। जल्द ही वह पेपर लीक माफिया भी जेल के सलाखों के पीछे होगा।