जयपुर:-जयपुर के दुर्गापुरा टोंक रोड स्थित सीडलिंग स्कूल में एक बच्चा स्विमिंग पूल में डूब गया। बच्चे को डूबता देख स्कूल के ही दूसरे बच्चों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद वहां स्कूल के स्टाफ ने बच्चे की हालात खराब होने पर जेएलएन मार्ग स्थित ईएचसीसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां बच्चे का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
घटना के बाद अब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे के मिर्गी की बीमारी थी, जिसके कारण ये घटना हुई।
सूत्रों के मुताबिक 5वीं का पढ़ने वाला बच्चा कल स्कूल की स्विमिंग क्लास में गया था। जहां और दूसरे करीब 20 बच्चे भी रूटीन के तौर पर स्विमिंग क्लास लेने स्कूल पहुंचे थे। तभी ये बच्चा पानी में उतरते ही डूब गया। इस दौरान वहां न तो ट्रेनिंग कोच था और न ही स्कूल का कोई दूसरा स्टाफ।
उसे डूबता देख दूसरे बच्चों का लगा वह मजाक कर रहा है, लेकिन तभी कुछ ही देर में बच्चे की पानी में हरकतें बंद हो गई तो वहां मौजूद बच्चे घबरा गए और स्कूल में जाकर स्टाफ के लोगों को सूचना दी।
हॉस्पिटल में करवाया भर्ती
स्टाफ जब तक वहां पहुंचता उससे पहले ही कुछ बच्चों ने डूबे हुए बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया था। स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार देकर होश में लाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे में कोई हरकत नहीं हुई तो उसे हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया। बच्चे का इलाज हॉस्पिटल के आईसीयू में चल रहा है।
बच्चा अब ठीक है और इलाज चल रहा है: स्कूल ओनर
इस मामले में स्कूल के एमडी और ओनर संदीप बक्शी का कहना है कि बच्चा अब बिल्कुल ठीक है और इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चे के पहले से मिर्गी की बीमारी है। पानी में उतरने के दौरान उसे दौरे आए और वह डूब गया।