अजमेर:-शहर कांग्रेस ने भारत जोडो यात्रा की प्रथम वर्षगाठ पर केसरगंज स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से गांधी भवन चौराहे तक पदयात्रा निकाली।
शहर में पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गांधी भवन चौराह स्थित गाँधी स्मारक पर राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत, राज्यमंत्री आरटीडीसी चैयरमैन राज्य मंत्री धर्मेद्र राठौड शहर काँग्रेस कमेटी के निर्वतमान अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर , प्रदेश काग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती,रामनारायण गुजर्र, महेन्द्र गुजर्र ,नाथूराम सिनोदीया, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने गाँधी जी की स्मारक पर पुष्पाजंली कर पदयात्रा का समापन किया।
आरटीडीसी चैयरमैन राठौड ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की ओर से भारत जोडो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रदेश भर में पदयात्रा निकाली जा रही है ।
आरटीडीसी चैयरमैन राठौड ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की ओर से भारत जोडो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रदेश भर में पदयात्रा निकाली जा रही है ।
उन्हाेने कहा कि राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल पदयात्रा की राजस्थान भी आये और इसका असर कर्नाटक चुनाव में देखा गया और अभूतपूर्व सफलता मिली। उन्होंने कहा सीएम गहलोत ने जो कल्याणकारी योजनाएं के लागू की है। आरटीडीसी के चेयरमैन राठौड़ ने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तीनो राज्यों में काग्रेस की सरकार बनेगी।
इस पदयात्रा में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पाषर्द द्रौपदी देवी ,ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद खान, एडवोकेट विवेक पाराशर, अजय गुजर्र,प्रताप यादव, बलराम शर्मा, आरिफ खान,पार्षद श्याम प्रजापति,नौरत गुर्जर, कैलाश कोमल,सर्वेश पारीक, शमसुद्वीन, राजेश ओझा, गणेश चौहान, भवानी सिंह धबाई,श्रवण टोनी,विपिन बैसिल, अंकुर त्यागी,आरिफ खान, हनुमान शर्मा,बनवारी शर्मा,भरत यादव , नितिन जैन, लक्ष्मी बुन्देल मनीष सेठी, मोहित मल्होत्रा, अब्दुल फराहन, सोना धनवानी ,डाँ. चेतराम रायपुरिया ,अशोक सुकरिया सहित कई काग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।