मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार मंगलवार को जयपुर से अपने गृह क्षेत्र भरतपुर पहुंचे

Bharatpur Front-Page Jaipur Rajasthan Rajasthan-Others

भरतपुर:- मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार मंगलवार को जयपुर से अपने गृह क्षेत्र भरतपुर पहुंचे। जयपुर से सुबह 10 बजे सीएम का काफिला भरतपुर के लिए निकला था। वे दौसा, मेहंदीपुर बालाजी चौराहा, सिकराय, बांदीकुई और महवा होते हुए भरतपुर पहुंचे। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोश से स्वागत किया।
भरतपुर में सीएम ने शाम 7 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रात 8 बजे गोवर्धन के लिए रवाना होते समय उन्होंने पेपर लीक पर कहा कि आगे-आगे देखते जाइए, क्या होता है। हालांकि मंत्रिमंडल के विस्तार पर सीएम ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे गोवर्धन दर्शन के लिए रवाना हो गए।

सीएम भजनलाल पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे तो उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया। भरतपुर के कमालपुरा बॉर्डर से लेकर उनके घर तक कई जगह उनका स्वागत हुआ। जब वे जवाहर नगर स्थित अपने घर पहुंचे तो उनके माता-पिता ने तिलक कर बेटे का स्वागत किया। परिवार से मुलाकात के दौरान ही उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी बात की।
परिवार से मिलने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मेरा 2 बजे गोवर्धन पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन जिस तरह से आप लोगों ने गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सर्किट हाउस में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। गोवर्धन का मंदिर 9 बजे बंद हो जाएगा। इसलिए मुझे गोवर्धन के लिए निकलना है। भरतपुर में बीजेपी के पांचों विधायकों ने सीएम भजनलाल का स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिराज जी के दर्शन किए । मुख्यमंत्री शर्मा ने पूंछरी का लोठा में अप्सरा कुण्ड स्थित दाऊजी मन्दिर के दर्शन किए जहां मंदिर महंत विजय बाबा ने मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मान किया । मुख्यमंत्री शर्मा ने मुकुट मुखारविंद पर पूजा-अर्चना भी की । इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी पूछरी का लोटा नाले में गिर गई लेकिन किसी को कोई हानि नहीं पहुंची । जिसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा दूसरी गाड़ी से श्रीनाथजी मंदिर के लिए रवाना हुए