जयपुर:-सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम भजनलाल पहले से तय प्री-बजट बैठक को स्थगित करके दिल्ली पहुंचे थे। माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने बैठक में पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव की परफॉर्मेंस को लेकर फीडबैक दिया। प्रदेश के आगामी बजट और योजनाओं को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव के बाद सीएम भजनलाल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन, वहां दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई थी। ऐसे में आज सीएम भजनलाल और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
सीएम भजनलाल देर शाम तक जयपुर लौट सकते हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
हार की समीक्षा बैठक के अगले दिन पहुंचे दिल्ली
लोकसभा चुनाव में 11 सीट हारने के कारणों की दो दिन समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम भजनलाल आज दिल्ली पहुंचे थे। जयपुर में शनिवार और रविवार को प्रदेश नेतृत्व ने हार के कारणों की समीक्षा की थी। इस समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित हारी हुई सीटों के प्रत्याशी और चुनाव में जिम्मेदारी निभाने वाले नेता शामिल थे।
आगामी बजट और योजनाओं को लेकर भी हुई चर्चा
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट जुलाई में पेश होगा। इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग वर्गों से संवाद कर रहे हैं। बजट में राजस्थान में किन-किन योजनाओं पर केंद्र की मदद की दरकार है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर भी आज सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से चर्चा की है।
वहीं, प्रदेश के लिए सरकार किन-किन आगामी योजनाओं पर काम कर रही है। इसकी जानकारी भी सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को दी है।