सीएम भजनलाल और ओम बिरला ने किए गोदावरी धाम बालाजी के दर्शन

Kota Rajasthan

कोटा:-प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल सोमवार को कोटा दौरे पर आए हुए थे. उन्होंने रात्रि को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में संवाद किया था. इसके बाद कोटा में रात्रि विश्राम डीसीएम के गेस्ट हाउस में किया. इससे पहले मुख्यमंत्री डीसीएम गेस्ट हाउस से गोदावरी धाम बालाजी पहुंचे, जहां कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के उम्मीदवार ओम बिरला भी आएं और दोनों ने भगवान के दर्शन किए.

ओम बिरला ने कहा कि भगवान हनुमान जी का जीवन हम सबको प्रेरणा देता है. समर्पण व निस्वार्थ भाव से सेवा में समाज को प्रेरित करता है. भगवान राम ने आदर्श जीवन जिया है, समाज को जीवन जीने की राह बताई है. हम सब आपस में मिलकर त्याग, बलिदान, सेवा व समर्पण के साथ देश के निचले तबके के गरीब वंचित लोगों की मदद कर सामाजिक कल्याण करें. जितना समर्पण सेवा का भाव होगा, उतना ही वसुदेव कुटुंबकम की भावना से देश आगे बढ़ेगा.

बिरला ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य में कम समय के अंदर कई परिवर्तन किए हैं. सरकार ने सामाजिक, आर्थिक व जीवन परिवर्तन की योजनाएं बनाई है. प्रदेश सरकार एक नई राह पर चल रही है. यह भ्रष्टाचार मुक्त और लोगों की आवश्यकता अपेक्षा व आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. विकास का एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड मैप तैयार कर रही है, जिसके आधार पर नए रोजगार खड़े होंगे.

सीएम ने लोगों से की मुलाकात : दूसरी तरफ सीएम शर्मा ने कोटा में अनुसूचित जाति, माली, ब्राह्मण व अन्य कई समाज के लोगों से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के अपील भी की है. सीएम ने इन सभी वर्गों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर उचित सुनवाई की जाएगी.