सीएम भजनलाल ने सेंट्रल पार्क में की मॉर्निंक वॉक:पक्षियों के लिए बांधे परिंडे,कहा-गर्मी में बेजुबानों का भी रखें ध्यान

Jaipur Rajasthan

सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को आमजन के साथ सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक की। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।

सीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी एक बड़ी समस्या बन जाती है, ऐसे में हर व्यक्ति अपने घर, आसपास में पार्क और पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इस गर्मी के मौसम में इनका ध्यान रखना भी मानवता का पहला धर्म है। सीएम ने स्टैच्यू सर्किल पर पक्षियों को दाना भी खिलाया।

दरअसल, 2 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक ली थी। बैठक में सीएम ने सेवा ही संगठन के माध्यम से पक्षियों के लिए परिंडे, आमजन के लिए प्याऊ एवं गर्मी से राहत देने के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम तेज करने के लिए दिए थे।

सीएम ने की चाय पर चर्चा
मॉर्निंग वॉक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा वॉल सिटी में साहू टी-स्टॉल पर पहुंचे। यहां उन्होंने आमजन के साथ चाय पर चर्चा भी की। सीएम भजनलाल ने चाय का ऑनलाइन पेमेंट भी किया। इस मौके पर सीएम के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, प्रदेश महामंत्री भंवर बगड़ी, पार्षद जितेन्द्र श्रीमाली भी मौजूद रहे।