जयपुर:-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं से कहा कि तैयारी करिए। आगे बहुत वैकेंसी आने वाली हैं। जबरदस्त तरीके से आने वाली है। किसी भी कीमत पर हमारे प्रदेश के युवाओं को निराशा हाथ नहीं लगेगी। उनकी जो आशा है, उसके अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा किसी भी तरह की चिंता नहीं करें। राजस्थान में जितनी भी वैकेंसी हैं, उन्हें एक-एक कर तरीके से भरा जाएगा। युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण बढ़ाने पर गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने ये बात कही।
महिला आरक्षण का विरोध कर रहे युवाओं से की अपील
ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध कर रहे युवाओं से मुख्यमंत्री ने कहा- यह प्राथमिक शिक्षा का काम है। प्राथमिक शिक्षा में हम देखते हैं कि हमारी माता और बहन जिस तरह से मातृत्व भाव रखकर काम करती हैं। उससे हमारे छोटे बच्चों को अधिक लाभ होगा। सीएम ने कहा- प्राथमिक स्कूलों में बच्चियों की संख्या ज्यादा होती है। उन बालिकाओं को पढ़ाने का काम हमारी मातृ शक्ति करेगी।
सीएम ने कहा- हम आपके लिए भी अच्छी-अच्छी जगह निकाल रहे हैं, जहां आप काम कर सकते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी तरह से वंचित नहीं रखा जाएगा।
तैयारियां करिए, आगे बहुत वैकेंसी आने वाली हैं
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि जो युवा हमारे राजस्थान के लिए काम करना चाहते हैं, उनको किसी भी प्रकार से वंचित नहीं रखा जाएगा। जहां उनकी आवश्यकता है, ऐसी कई प्रकार की जगह हैं। जहां युवाओं की भागीदारी ज्यादा हो सकती है, वहां उनको भागीदारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा- मैं आप युवाओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि तैयारी करिए। आगे बहुत वैकेंसी आने वाली हैं। जबरदस्त तरीके से आने वाली है। किसी भी कीमत पर हमारे प्रदेश के युवाओं को निराशा हाथ नहीं लगेगी। उनकी जो आशा है, उसके अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी।
महिलाओं ने जताया सीएम का आभार
बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में महिलाएं सीएमआर पहुंचीं। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारी सरकार आधी आबादी को उनका हक दिलाने के लिए ऐसे ही प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहेगी। महिलाओं का सम्मान करने के लिए हम ऐसे कदम हम उठाते रहेंगे। प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने यह काम किया है। जयपुर शहर की नवनिर्वाचित सांसद मंजू शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी भी कार्यक्रम में मौजूद रही।