झुंझुनूं:-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 प्रतिशत बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) की गई है। मुख्य मंत्री ने बटन दबाकर 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की तो सभागार तालियों से गूंज उठा। एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 1.30 बजे के करीब झुंझुनूं पहुंचे। यहां केशव आदर्श विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। अन्य जिलों के लाभार्थी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े हैं।
लाभार्थी से सीएम ने कहा- चेहरे से खुश लग रही हो
झुंझुनूं के प्रोग्राम में मौजूद लाभार्थी पारुल दीक्षित से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने पूछा- कितनी राशि मिल रही थी? आपको पता है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1000 रुपए मिल रहे थे, अब आपकी राशि बढ़ा दी गई है। खुश हो? पारुल ने कहा- बहुत खुश हूं। सीएम ने कहा- यह आपके चेहरे ही लग रहा है। झुंझुनूं की ही एक लाभार्थी कमला से भी सीएम ने संवाद किया।
मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला प्रमुख हर्शनी कुल्हरी, विधायक विक्रम जाखल, विधायक धर्मपाल गुर्जर, बबलू चौधरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, मुकेश दाधीच मौजूद हैं। मंच पर प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- राजस्थान के 8 करोड़ लोगों के विकास की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने ली है। प्रदेश में विकास के नए आयाम रचे जा रहे हैं। मैं झुंझुनूं आया तब यहां के कुछ मुद्दे मेरे संज्ञान लाए गए। मैंने मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया है। चाहे झुंझुनूं का शौर्य उद्यान हो, जिले के सभी मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया है। हमारी सरकार बुजुर्गों, छात्रों, गरीबों के कल्याण का काम कर रही है। हम सबका साथ, सबका विकास की नीति के साथ विकास कर रहे हैं। झुंझुनूं में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी शुरू करनी है।
हवाई पट्टी पर किया सीएम का स्वागत
सीएम भजनलाल शर्मा का हवाई पट्टी पहुंचने पर पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच आदि ने स्वागत किया। हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल पहुंचने तक सीएम का कई जगह स्वागत किया गया। केशव आदर्श विद्या मंदिर के खेल मैदान में समारोह का आयोजन चल रहा है।
इन योजनाओं का हो रहा संचालन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।