जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आखिर शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे आम लोगों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि वह अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार आम लोगों के माध्यम से सोशल मीडिया पर कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें योजनाओं के बारे में छोटे वीडियो बनाकर भेज देंगे अच्छे वीडियो पर इनाम घोषित किए जाएंगे। यह सिलसिला 1 महीने तक चलेगा।
गहलोत सरकार अपनी योजनाओं पर कॉन्टेस्ट करवाकर जनता को हर दिन 2.75 लाख रुपए के पुरस्कार बांटेगी। सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को इसकी शुरुआत की । इस वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में सवाल होंगे।
सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि अच्छे और सबसे अच्छे वाले को वीडियो को प्रथम स्थान आने पर ₹ 1 लाख का इनाम मिलेगा, दूसरे नंबर वाले को ₹ 50 हजार और इसी प्रकार ₹ 1000 के सैकड़ों इनाम बांटे जाएंगे।
सीएम गहलोत ने लोगों से हवन करते हुए कहा कि वह इस कार्य में अधिक से अधिक हिस्सा लें और सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचा कर मेरा समर्थन करें।