जयपुर:-8 जून से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होने वाली हैंड बॉल प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और पोस्टर के विमोचन बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया।
हैन्ड बॉल लीग के मुख्य संरक्षक और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के साथ आयोजक अजय डाटा, अभिनव बाँठिया और विवेक लोढ़ा ने सीएम गहलोत से मुलाकात कर लीग के मैचों के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया।
जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम के इंडोर हाल में आयोजित होने वाली यह लीग पूरे 18 दिन तक चलेगी, 8 जून को इसका शुभारंभ और 25 जून को समापन होगा। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेगी तथा 33 मैच खेले जाएंगे।
राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रतिदिन स्पोर्ट्स-18 और जियो सिनेमा पर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लीग के मैचों का लाइव प्रसारण होगा। प्रदेश में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए सक्रिय राजीव अरोड़ा ने कहा कि दुनियाभर में जयपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से तो विशेष पहचान रही ही है, इसी के साथ यहाँ के खिलाड़ियों ने भी विभिन्न स्पर्धाओं में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस शहर का नाम रोशन किया है।
अरोड़ा ने कहा कि प्रीमियर लीग का मुख्य संरक्षक होने के नाते उनका प्रयास रहेगा कि यह आयोजन प्रदेश और देश में अपनी विशेष पहचान बनाएं तथा जयपुर की युवा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलें।