जयपुर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी,इनकम टैक्स और सीबीआई राजस्थान में घुसने के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कान खोल कर सुन लीजिए ऊपरी दबाव मानना बंद कर दें अब वक्त आ गया है।
सीएम गहलोत ने कहा कि कर्नाटक में भी चुनाव के दौरान ई डी इनकम टैक्स और सीबीआई का खुलकर दुरुपयोग हुआ इसके बावजूद क्या हुआ । उन्होंने कहा कि ईडी सीबीआई इनकम टैक्स से चुनावी माहौल नहीं बनता है।
उज्जवला योजना और बीपीएल को गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराने की योजना सोमवार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की। एक साथ 60 करोड़ का अनुदान महिलाओं के खाते में सीधे पहुंच गया। इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पकड़ा है। उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों को अपने आंखों से कहना चाहिए कि हमें क्यों राजस्थान भेज रहे हो वहां पहले से ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इतना मजबूत है कि जिसका देश में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान में अच्छा काम किया है उनका कहना था कि जब एसीबी ही अच्छा काम कर रही है तो आप किस मतलब से हस्तक्षेप करना चाहते हो ?
सीएम गहलोत ने कहा कि ईद के बारे में कहा जा रहा था कि कब आने वाली है हम तो इंतजार ही कर रहे थे। उनको लिस्ट दे दी गई है कि आप देखो इसमें कहां कहां पहुंच सकते हो किस-किस की थोड़ी बहुत पोल खोल सकती है। उन्होंने कहा कि छोटी मोटी हर गलती पर व्यापारी और उद्योगपति से हो जाती है हर व्यक्ति चाहते हुए भी सिस्टम ऐसा है जिसमें गलती हो जाती है। सरकार की जैसी प्रक्रिया है उसके अंदर छोटी मोटी कमी रहती है इसलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट लगाए जाते हैं। इसमें अगर आपको ईडी को घुसा दो तो क्या मतलब है।