CM बोले-कांग्रेस ने RPSC को खत्म करने का काम किया:डॉ.ज्योति मिर्धा की नामांकन सभा में कहा-पोंग बांध से होगी नागौर में जलापूर्ति

Loksabha Election Politics Rajasthan Rajasthan-Others

नागौर:-सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आरपीएससी का देश में बहुत बड़ा नाम था, लेकिन उस नाम को कांग्रेस ने खत्म करने का काम किया है। जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू लाने का काम किया, उनके खिलाफ एसआईटी गठित करके कार्यवाही की जा रही है।

सीएम मंगलवार को नागौर दौरे पर थे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि नागौर में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। पोंग बांध की भराई क्षमता को बढ़ाकर नागौर में पेयजल की आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत नागौर से हो।

सभा में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि सरकार ने पीने के पानी को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इनका असर आने वाले समय में धरातल पर दिखाई देगा। केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों की आय को दोगुना करने का काम किया। मुख्यमंत्री के प्रयासों से नागौर के हर घर को पर्याप्त पेयजल मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने शेखावाटी के लिए अलग से पानी लाने की व्यवस्था की है, जिससे नागौर के हक का पानी यहां के लोगों को मिल सके।

किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि हम नागौर हार जाएं। यहां कोई उम्मीदवार नहीं है, किसी का कोई नाम नहीं है। यहां पार्टी और चुनाव चिन्ह सिर्फ नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा कि मैं डॉ. ज्योति की तरफ से गारंटी देता हूं कि विकास की रफ्तार बढ़ेगी। चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने कहा कि कांग्रेस वाले दरवाजा तोड़-तोड़कर भाजपा में आ गए हैं। अब सारे शेर भाजपा में हैं।

सभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने कहा कि ये आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि पिछली बार उन्होंने मुझे हराकर मायरा शब्द भरने जैसी आमजन की परंपरा वाले शब्द को बदनाम किया है। 2009 से 2014 तक जब सांसद थी तो नागौर की हर आवाज को बुलंद और हर मांग को पूरा करने का काम किया। ऐसे में उन्होंने सभी से हर बूथ पर भाजपा की जीत का आह्वान किया।