CM बोले-उनके पास ED है तो हमारे पास गारंटी:कहा-दिल्ली वालों ने मुझ पर और पीसीसी अध्यक्ष पर छापे पड़वाए

Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023 Rajasthan-Others

खेतड़ी(झुंझुनूं):-राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार के लिए सीएम गहलोत ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। रविवार को नवलगढ़ में रैली के बाद वे खेतड़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर के समर्थन में सभा की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर ने मोमैंटम भेंट कर सीएम का स्वागत किया।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की। इसके साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ईडी के छापों का जिक्र किया।

ईडी की कार्रवाई को लेकर साधा निशाना

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा कि ‘लोकतंत्र की लड़ाई में दुश्मनी नहीं होती, लेकिन हमारे दिल्ली वाली सरकार के लोग दुश्मनों की तरह बात करते हैं। ऐसे आरोप लगाते हैं दुश्मनों की तरह आरोप लगता है। मुझ पर, मेरे परिवार पर, पीसीसी अध्यक्ष पर ईडी के छापे पड़वा दिए। उनके पास ईडी है तो हमारे पास गारंटी है’ इनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है। ये ईडी और सीबीआई का दुरुयोग कर रहे हैं। डरा धमकाकर राज कर रहे हैं।

बीजेपी केंद्रीय नेताओं को घेरा

इसके साथ ही सीएम ने राजस्थान में प्रचार के लिए आ रहे बीजेपी के केंद्रीय नेताओं पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि ‘योगी जी महाराज, असम के मुख्यमंत्री, नड्डा साहब, अमित शाह, मोदी जी पता नहीं जाने क्या क्या बोलकर जाते हैं। साथ में उनके पास कोई कमी नहीं है।

मैंने उन्हें चैलेंज किया है कि हमने जो काम किया है उसमें कमियां बताओ। हमारी स्कीमों की, हमने जो कानून पास किया है। उसके बारे में आपका क्या कहना है। इन्होंने किसानों का बर्बाद किया, 600 किसान मारे गए। एक साल तक हड़ताल चली। आखिर में इन्हें कानून वापस लेने पड़े।

केरल दौरे का किया जिक्र
सीएम गहलोत ने एक बार फिर अपनी सरकार रिपीट करने का दावा किया। नवलगढ़ के बाद खेतड़ी में सीएम ने कहा कि ‘मैं केरल गया था। वहां 70 साल से कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी की सरकारें रहीं। एक बार कांग्रेस तो एक बार कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार रही। मैं विधानसभा चुनाव में गया तो वहां बताया गया कि कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बन रही है। तो मैने पूछा ऐसा क्यों, तो कहा गया कि कोरोना में अच्छा काम किया। तो मैने सोचा कि राजस्थान में तो ऐसा काम किया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की’।

कार्यक्रम के दौरान टिकट कटने के बाद पहली बार खेतड़ी पहुंचे विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, ओबीसी पर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, गोकुलचंद सैनी, सुधीर गुप्ता, शीशराम गुर्जर, अनिल बोहरा, प्रकाश अवाना, पाबूदान सिंह नंगली, संदीप सिंह, कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, एसपी यादव, विजय सिंह, मनीषा यादव छोटूराम जांगिड़, चुनीलाल चनेजा, धर्मवीर गुर्जर, रविंद्र फौजी सहित अनेक लोग मौजूद थे।