PM मोदी की रैली पर BJP के आरोपों पर CM संगमा का पलटवार,कहा:-आरोप झूठे,मेरा हाथ नहीं

Front-Page National Politics

नई दिल्ली:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेघालय के तूरा में रैली करने की इजाजत नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में काफी आक्रोश है। बीजेपी ने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा पर हमला बोलते हुए कहा पीएम मोदी से डर गए। अब सीएम संगमा ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सुप्रीमो कोनराड के संगमा ने कहा कि तुरा में पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली को अनुमति देने से इनकार करने में उनकी और उनकी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है क्योंकि रैलियों की अनुमति निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाती है और जिला प्रशासन अब इसका हिस्सा है।

“मेरी और मेरी पार्टी की कोई भूमिका नहीं”


बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो कोनराड के संगमा ने कहा कि तुरा में पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली को अनुमति देने से इनकार करने में उनकी और उनकी पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि चुनाव आयोग रैलियों की इजाजत देता है और प्रशासन इसका हिस्सा है। खेल विभाग ने वेस्ट गारो हिल्स जिले के अधिकारियों को बताया कि वहां प्रधानमंत्री की रैली के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि निर्माण मलबा सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा कर सकता है।

बीजेपी ने लगाया था ये आरोप


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय दौरे पर जाने वाले थे। पीएम मोदी की तूरा में 24 फरवरी को रैली होने वाली थी। लेकिन प्रधानमंत्री रैली की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद बीजेपी ने खूब हंगामा किया और आरोप लगाया कि सीएम कॉनराड संगमा बीजेपी की लहर देखकर डर गए।

चुनाव से पहले बीजेपी ने एनपीपी से तोड़ा संबंध


बीजेपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल मेघालय में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रहा है। भाजपा ने पिछले महीने सहयोगी एनपीपी के साथ संबंध तोड़ लिया था। बता दे कि 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव होने जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *