दतिया(अशोक शर्मा):-CM शिवराज, वसुंधरा ने खींचा मां पीतांबरा का रथ, मुख्यमंत्री बोले- महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पीतांबरा लोक, मध्यप्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा का प्राकट्य दिवस मनाया गया, दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाए गए इस उत्सव में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। माई की रथ यात्रा शाम 6 बजे नगर भ्रमण पर निकली। इसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने माई के रथ को खींचकर की। रथ में पीतांबरा माता और स्वामीजी महाराज विराजित थे। माई की कृपा, विकास के लिए बजट बढ़कर मिला
सीएम ने मंच से कहा- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग थी कि महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा लोक दतिया में बनाया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम की मांग की थी। साथ ही हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की भी इच्छा जाहिर की थी। मैं सीएम बनता गया और माई की कृपा से मुझे हर बार प्रदेश के विकास के लिए बजट बढ़कर मिला। इस बार भी तीन लाख करोड़ का बजट है। यहां माई का आशीर्वाद है। यह माई को अर्पण… नरोत्तम जी जो बनवाना है बनवा लो। महाकाल लोक की तर्ज पर पीतांबरा लोक तो बनाया ही जाएगा।