मनाली विंटर कार्निवल पर CM सुक्खू की सौगात:महिला मंडलों को दी जाने वाली राशि को किया डबल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम पर कसा तंज

National

कुल्लू :- हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल 2023 का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सर्किट हाउस से महिला मंडलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी संजीदगी से महिला मंडलों की झांकी का अवलोकन किया।

महिला मंडलों को दी जाने वाली राशि को डबल करने की घोषणा
इस मौके पर महिला मंडलों की झांकी से प्रभावित होकर उन्होंने हर महिला मंडल को दी जाने वाली राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार देने की घोषणा की । इस साल 188 महिला मंडलों ने झांकी में भाग लिया है । मनु रंगशाला में महिला मंडलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे महिला मंडलों की कार्निवाल में महिला मंडलों की प्रस्तुतियों से बहुत प्रभावित हुए हैं। जिला कुल्लू हमारे प्रदेश की संस्कृति को बचाए हुए है, जिसके पीछे सभी महिलाओं की अविस्मरणीय भागेदारी भी है।

188 महिला मंडलों ने लिया भाग
महिला मंडल कार्यक्रमों के प्रभारी बालक राम ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष ऊझी घाटी की 188 महिला मंडलों ने झांकी प्रतियोगिता में भाग लिया । यही महिला मंडल 3 व 5 को होने वाली महानाटी में भी भाग लेंगे ।

सर्किट हाउस से मॉल रोड़ और राम बाग तक निकली झांकी
मुख्यमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद झांकी मॉल रोड़ होती हुई रामबाग स्थित मनु रंगशाला के पास पहुंची। कुल्लवी परिधान में सुसज्जित कुछ महिला मंडल कुल्लवी नृत्य करती हुई नजर आईं। महिला मंडलों का झांकी का नजारा अपने आप में अनूठा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था जिसे देख कर मुख्यमंत्री महिलाओं के बीच पहुंचे और उनसे उनकी झांकी के बारे में जानकारी भी ली।

आज रात होगी हिमाचली नाइट
शरद उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के कलाकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे । जिनमें डाबे राम कुल्लवी, हेमराज, खुशबू अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।शुरू हुई वाइस आफ कार्निवाल प्रतियोगितामनु रंगशाला में वाइस आफ कार्निवाल की प्रतियोगिता भी शुरू हो गई है । यह प्रतियोगिता हर रोज होगी व अंतिम दिन इसका फाइनल राउंड होगा । सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश का पुलिस बैंड कलाकारों का साथ देगा ।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाली में विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार-बार हमारी 10 गारंटियों का जिक्र करते हैं। उन्हें बताना चाहूंगा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी। हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं।

हम चाहते हैं कि माताओं बहनों व बच्चों को उनका सम्मान मिले। हमने अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ का राहत कोष बनाया है, ताकि प्रदेश के किसी भी बच्चे को न लगे कि वो अनाथ हैं। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि आगे आगे देखिए होता है क्या?

झंडी दिखाकर झांकी को किया रवाना
मुख्यमंत्री सुक्खू आज अपने तय समय पर माता हिडिंबा के प्रांगण पहुंचे। इस दौरान माता हिडिंबा के मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा-पाठ कर माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। जहां से उन्होंने हरी झंडी दिखाकर झांकी को रवाना किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने महिला मंडलों की झांकी का लुत्फ भी उठाया। पूजा के दौरान उनके साथ मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़, कुल्लू विधायक सुंदर ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी मौजूद रहे।

मनु रंगशाला से हुआ कार्निवल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनु रंगशाला से विंटर कार्निवल 2023 का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भुवनेश्वर गौड़ ने उनके समक्ष कुछ मांगे रखी हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने मनाली की ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए बाइपास बनाने की स्वीकृति दी। कहा कि उसे इसी बजट में पास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोलंग नाला में आइस स्केटिंग, कुल्लू व डोभी पैराग्लाइडिंग साइट विकसित करने की मांग भी स्वीकार की।

प्रदेश में चलेंगी इलेक्ट्रिकल बसें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर प्रदेश की सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत HRTC की बसों से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *