जयपुर को कल मिलेगा एक और एलिवेटेड रोड , सोडाला एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर :

जयपुर शहर में बनी दूसरी सबसे बड़ी एलीवेटेड रोड का उदघाटन 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत करेंगे। अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक बनाई रोड का काम सवा 6 साल में पूरा हुआ है। इस रोड के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क के ट्रेफिक जाम से निजात मिलेगी। वहीं अम्बेडकर सर्किल से सोडाला सब्जीमंडी तक जाने में 10 मिनट तक का समय बचेगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को शाम 6 बजे इस प्रोजेक्ट के उदघाटन के साथ ही 6 अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 41.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गेस्ट हाउस, जेडीए की योजना संकल्प नगर (सांझरिया) में करीब 73 करोड़ की लागत से बनने वाले 43MLD का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पृथ्वीराज नगर उत्तर में 52 करोड़ रुपए की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइनों, लूनियावास-गोनेर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम और वंदेमातरम रोड से मुहाना रोड तक मैन ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेटेड के बनने के बाद महज 10 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है वह भी काफी कम हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *