चित्तौड़गढ़:जोशी के समर्थन में CM योगी का रोड शो,बोले-अब देश में पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान देता है सफाई

Front-Page Loksabha Election Politics Rajasthan-Others

चित्तौड़गढ़:-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले दौर का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होना है. इसी कड़ी में शनिवार को चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो कर रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने कहा कि कांंग्रेस के समय में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन आज समय बदल गया है.

उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण देश को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि मोदी ने सरकार संभालने के साथ ही देश की सुरक्षा-व्यवस्था को प्राथमिकता दी. उसी का नतीजा है कि आज देश में कहीं पर पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि हमारा उसमें कोई हाथ नहीं है. यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचन्द्र कृपलानी भी मौजूद रहे, जिन्होंने याेगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.