सीएमए के श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट किया नियुक्‍त

Business National

श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया ।

देश के बृहत् सीमेंट विनिर्माताओं के शीर्ष संगठन, सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन  (सीएमए) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी को सीएमए का प्रेसिडेंट और जेएसडब्लू सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल को सीएमए का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। इन दोनों की नियुक्ति का फैसला 14 जुलाई को हुई सीएमए की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में किया गया। 

अखौरी  अपना पदभार अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, केसी झाँवर से ग्रहण करेंगे। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीएमए के प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव का समर्थन किया और नव-चयनित नेतृत्वकारी टीम में पूरा भरोसा व्यक्त किया।

श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीरज अखौरी के पास इस्पात (स्‍टील) और सीमेंट उद्योग में 30 से ज्‍यादा वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उन्‍होंने भारत और अन्य विकासशील देशों में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में काम किया है।

इस अवसर पर सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशंस के प्रेसिडेंट नीरज अखौरी ने कहा  कि, “मुझमें विश्वास व्यक्त करने के लिए मैं सीएमए के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं केंद्र सरकार के साथ बातचीत का महत्वपूर्ण एजेंडा तैयार करने के प्रति अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाता हूँ। भविष्य की दिशा के रूप में भारतीय सीमेंट उद्योग राष्ट्र-निर्माण में भारत का सहयोगी बनने के प्रति अपनी वचनबद्धता की दोबारा पुष्टि करता है। हम अकर्बनीकरण पर जोर देने के साथ बुनियादी संरचनाओं के विकास और स्थायित्व के एजेंडा का समर्थन करते हुए देश में व्यावसायिक मूल्य श्रृंखला के निर्माण के लिए काम करते रहेंगे। इस दिशा में सीएमए नीतिगत योजनाकारों, मंत्रालयों और हिस्सेदारों के साथ भारत की प्राथमिकताओं के अनुरूप करीबी सहयोग में काम करेगा।”

अखौरी ने आगे कहा कि मैं कोविड के गंभीर समय के दौरान अपने उद्योग के साथ लगातार बातचीत करने और सीएमए के माध्यम से सीमेंट उद्योग के साथ उपयोगी संवाद को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। भारतीय सीमेंट उद्योग मजबूत है और सीएमए राष्ट्र के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराता है तथा यह संगठन भारतीय सीमेंट उद्योग के छवि और प्रतिष्ठा में और सुधार करने के सभी प्रयास करेगा।

पार्थ जिंदल जेएसडब्लू के प्रबंध निदेशक है। सीएमए में पार्थ जिंदल एसोसिएशन के लगभग 60 वर्षों के इतिहास में  सबसे कम उम्र के निर्वाचित वाइस प्रेसिडेंट है। उनसे भारतीय सीमेंट उद्योग की प्रमुख चुनौतियों को दूर करने के लिए नई ऊर्जा और नजरिये का संचार करने की उम्‍मीद है। वे भारतीय सीमेंट उद्योग के अकर्बनीकरण और डिजिटल रूपांतरण में सहयोग के लिए भी नए विचारों का संचार करेंगे।

सीएमए के नए वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अपनी नियुक्ति पर पार्थ जिंदल ने कहा कि सीएमए के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में मेरा चुनाव करने के लिए, मैं सीएमए के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। भारत का सीमेंट उद्योग हमारे राष्ट्र की वृद्धि और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य का अनुसरण करने में एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में भारत सरकार के साथ करीबी संपर्क में काम करने के लिए सीएमए का संकल्प दोहराना चाहता हूँ। यह संकल्प हम सभी के सामने सामूहिक रूप से अपने सभी व्यावसायिक परिचालनों मे कार्बन-उत्सर्जन कम करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का पालन करने की गंभीर जिम्मेदारी पेश करता है। मैं सीएमए के अकार्बनीकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में नीरज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूँ, जैसा कि हम इस दिशा में रणनैतिक रूप से प्रासंगिक समाधानों की श्रृंखला निरंतर तैयार कर रहे हैं। मुझे भारतीय सीमेंट उद्योग की चक्रीय अर्थव्यवस्था, डब्लूएचआरएस, वैकल्पिक ईंधन आदि से सम्बद्ध कार्यपद्धतियों पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा, जैसा कि भारत एक डिजिटल रूप से सम्बद्ध अर्थव्यवस्था बनने में पीढ़ीगत छलांग लगा रहा है, हमारे लिए व्यवसाय करने और अपने सभी हिस्सेदारों के साथ जुड़ने के नए डिजिटल तरीकों को अपनाना आवश्यक हो जाता है।