अजमेर और बीकानेर के विधायकों के साथ सीएम की बैठक:विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य पर चर्चा

Jaipur Rajasthan

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024-25 के बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति का मूल्यांकन और आगामी विकास योजनाओं पर चर्चा करना था।

बजटीय घोषणाओं पर ज़ोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधायकों को अपने जिलों में प्रशासन के साथ मिलकर नियमित बैठकों के माध्यम से बजटीय घोषणाओं की निगरानी करनी चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि बजटीय परियोजनाओं में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

अन्त्योदय की परिकल्पना

सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और युवाओं, महिलाओं, किसानों, और श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो।

अटल ज्ञान केंद्र और पंच गौरव कार्यक्रम की पहल

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ग्राम पंचायत पर “अटल ज्ञान केंद्र” खोलने की योजना की जानकारी दी। इन केंद्रों पर लाइब्रेरी, ई-मित्र सेवाएं और अन्य जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके साथ ही “पंच गौरव कार्यक्रम” के तहत जिले की विशिष्ट पहचान को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।

ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत ऊर्जा क्षेत्र में हुए एमओयू को धरातल पर लाने के लिए विधायकों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

ईआरसीपी और राइजिंग राजस्थान पर जोर

बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने संशोधित ईआरसीपी और राइजिंग राजस्थान समिट को राज्य के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने योजनाओं के तेज़ी से क्रियान्वयन और निवेश माहौल की सराहना की।

विधायकों की सक्रिय भूमिका पर चर्चा

बैठक में अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों ने जिलों के पुनर्गठन और बजटीय घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री का समर्थन जताया।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विधायक मौजूद रहे।