अलवर:-लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमने से पूर्व बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलवर के विजय नगर मैदान में जनसभा को संबोधित किया. मायावती ने कांग्रेस व भाजपा को खूब घेरा. उन्होंने दोनों ही दलों को गरीब, दलित, पिछड़ा एवं आदिवासी बताते हुए उनकी कथनी और करनी में अंतर बताया. मायावती ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि एक दिन केन्द्र में बसपा की सरकार जरूर बनेगी, तब दलबदल कानून बनाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा.
मायावती की सभा में अलवर सहित प्रदेश के अन्य सीटों पर बसपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मौजूद रहे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस व भाजपा पर तोड़फोड़ की नीति अपनाकर राज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा प्रदेश में बसपा के चुने गए विधायकों को तोड़कर लोकतंत्र को कमजोर करती है. उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर लोकसभा चुनाव में प्रलोभन भरे घोषणा पत्र जारी कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. मयावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन लुभावने घोषणा पत्र से गुमराह न हों.
मायावती ने कहा कि देश में आजादी के बाद ज्यादातर समय कांग्रेस व भाजपा की सरकार रही है, लेकिन दोनों ही दलों ने पूंजीपति, साम्प्रदायिक, धार्मिक अल्पसंख्यक, दलित व गरीब विरोधी नीतियां अपनाई है. इन सरकारों ने दलित, आदिवासी को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दिया है. वहीं, एससी व एसटी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. देश में निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा पर हिन्दुत्व की आड़ में दलित, आदिवासी, धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि इस कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
यूपी की तर्ज पर देश में चलाएंगे सरकार : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन बार सहयोग एवं एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब बहुजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति अपनाकर लोगों को राहत देने का कार्य किया है. केन्द्र में बसपा के नेतत्व में सरकार बनने पर यूपी की तर्ज पर सरकार चलाकर गरीब, दलित, आदिवासी, धार्मिक अल्पसंख्यकों को राहत देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा बसपा के विधायकों को तोड़कर बसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का कार्य कर रही है, लेकिन केन्द्र में सरकार बनने पर दलबदल कानून लाकर तोड़फोड़ की राजनीति पर अंकुश लगाया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस व भाजपा से लोगों का विश्वास उठने की बात भी कही.
फ्री राशन देने से लोगों का नहीं होगा भला : मायावती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें लोगों को फ्री में राशन देकर उनका भला नहीं कर रही है. बसपा की सरकार बनने पर लोगों की सामाजिक सुरक्षा के साथ कल्याणकारी योजनाए बनाएगी. उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जातिवादी राजनीति कर लोकतंत्र को कमजोर करने का भी आरोप लगाया.