मोदी बोले-सपा-कांग्रेस दो दल,एक दुकान:ये झूठ,परिवारवाद-भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं,शहजादे राम मंदिर को गाली देते हैं

Front-Page Loksabha Election National Politics

आजमगढ़:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में गुरुवार को चुनावी रैली में कहा- सपा-कांग्रेस दो दल, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है।

PM ने कहा, ‘सपा के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। अखिलेश यादव अपने आपको यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार, जिसके साथ बैठते हो उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है।’

CAA पर कहा- ये मोदी की गारंटी का कानून है। आपने देखा कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई। PM आजमगढ़ के बाद जौनपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं।

सपा-कांग्रेस झूठ का सामान बेचती है

मोदी बोले, सपा-कांग्रेस दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।

शहजादे ने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चलाया 

इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है।

मोदी ने 370 की दीवार गिराई

मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने 370 की दीवार गिराई। पहले चुनाव आते थे, तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए।

मोदी बोले- शरणार्थियों पर वोट बैंक के लिए जुल्म किया गया

मोदी ने कहा, इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की सरकारों और उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी।

मोदी बोले- दुनिया में छाया है भारत का उत्सव

पीएम मोदी ने कहा- मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं। भारत की पहचान, भारत का महत्व दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है।