Lok Sabha Election 2024 : काँग्रेस CEC में राजस्थान की 13 सीटों पर मंथन , 9-10 नामों को मिली मंजूरी : सूत्र

Loksabha Election Politics Rajasthan

नई दिल्ली : New Delhi : कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और CEC के मेंबर शामिल हुए। बैठक में राजस्थान सहित कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश की सीटों पर चर्चा की गई ।

जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान की 13 सीटों पर चर्चा हुई जिसमें से 9-10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दे दी गई है और आगामी एक-दो दिन में सूची जारी हो सकती है । सूत्रों के अनुसार चुरू से काँग्रेस जॉइन करने वाले भाजपा के सांसद राहुल कसवा , जालोर -सिरोही से वैभव गहलोत , जोधपुर से करन सिंह , बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल , झुंझुनू से बृजेन्द्र ओला , उदयपुर से ताराचंद मीणा, भीलवाडा से आलोक शर्मा , भरतपुर से संजय जाटव, अलवर से ललित यादव , चित्तौड़ गढ़ से उदय लाल आँजना के नाम फाइनल बताए जा रहे हैं । मीटिंग में सीकर सीट पर वामदलों के साथ गठबंध कर के चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई ।