जयपुर:-एआई एमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज भाजपा से जाकर मिल गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं। आज मीडिया में हर विपक्ष पार्टी का नेता रो रहा है हैं कि भाजपा ने एनसीपी को तोड़ दिया। आज 40 विधायक चले गए तो ग़लत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है? तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो ग़लत?
ओबीसी रविवार को जयपुर के रामलीला मैदान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी समानता की बात करते हैं लेकिन हकीकत में वह इससे कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मुसलमान ज्यादा शादी करते हैं जबकि हकीकत में नहीं है हम शादी के मामले में हिंदुओं से 6 प्रतिशत आगे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को 2 मिनट के न्यूडल्स की तरह चलाना चाहते हैं।
ओवैसी ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि मैं जिन्ना की तरह हूं। उन्होंने कहा कि अरे तुम मेरी सोच का भी मुकाबला नहीं कर सकोगे मुसलमान देखते ही उन्हें जिंदा नजर आता है मैं पूछता हूं कि तुम क्या गोडसे वाले हो पर है? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसे हिंदू हैं और भारतीय हैं। वैसे ही मैं मुसलमान हूं और भारतीय नागरिक हूं।उन्होंने कहा कि जैसे वे मंदिर जाते हैं वैसे मैं मस्जिद जाता हूं वह अपने बजट को मानते हैं और हम अपने वजह को मानते हैं फिर मेरे और मुसलमान के देश प्रेम में शक क्यों किया जाता है। उन्होंने कहा कि यू सीसी के नाम पर पीएम मोदी हिंदू सिविल कोर्ट लाना चाहते हैं। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं जबकि कांग्रेस नेता ने चुप्पी साध रखी है।
ओवैसी ने भरतपुर के नासिर और जुने हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा किराजस्थान में मुसलमानों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि यहां मुसलमानों के पास लीडरशिप नहीं है कांग्रेस में 9 मुस्लिम एमएलए हैं लेकिन उनके मुंह पर गहलोत का ताला लगा रखा है उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल को मरने वाले आतंकी हैं तो झूले को मारने वाले आतंकी हैं। कन्हैयालाल की मौत पर सीएम गहलोत ₹ 50 लाख मुआवजा देते हैं और जुनैद की मौत पर केवल ₹ 5 लाख क्यों दिए गए ?
सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्लार्क आमेर में ओबीसी से मुलाकात,राजनीति में चर्चा का विषय बनी
सीएम गहलोत सरकार के सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्लार्क आमेर में ओवैसी से 1 घंटे तक मुलाकात की। इस मुलाकात का राजनीति हल्के में चर्चा का विषय बनी हुई है। ओवैसी ने भी मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि राजस्थान के राजपूतों को सलाम आज मेरे से मिलने गुड़ा आए थे 1 घंटे पांचों तो यह मैं काफी प्रभावित हुआ हूं उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का चुनाव में हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे।