जयपुर:-कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट की कार्रवाई फिलहाल पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को निकालना नहीं चाहती है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए इसके लिए फास्टट्रैक बने और समय सीमा में कार्रवाई करने की रणनीति बनाई जानी चाहिए ।
शनिवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए जो नहीं की जा रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को नहीं निकालती और पुराने लोगों को तो निकालने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ कर चले जाते हैं उनका क्या हाल होता है सबको पता है।
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की निजी यात्रा थी इसे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्रा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुद्दे पार्टी में रहकर उठाए जाने चाहिए यदि उस पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम कह सकते थे कि उनकी सुनवाई नहीं की गई।प्रभारी रंधावा ने कहा कि पायलट तथ्यों के आधार पर आरोप लगाते हैं तो मैं उनका समर्थन करने वाला पहला व्यक्ति होता मैं भी टाइम बाउंड जांच कराने की बात कहता और मैं भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि संजीवनी कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने अपनी मांगों के बारे में अल्टीमेटम दे रखा है उसका जवाब दो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही देंगे। उन्होंने सचिन पायलट के मामले की रिपोर्ट के बारे में कहा कि वे रोज अपने रिपोर्ट हाईकमान तक भेजते हैं। कौन क्या कर रहा है पार्टी विरोधी गतिविधियों में कौन शामिल है इसकी जानकारी में विस्तार से भेजता हूं।
प्रभारी रंधावा ने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई रूप से दुश्मन नहीं होता उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय की कोशिश होगी और आने वाले समय में चुनाव मिलकर ही लड़ा जाएगा।