कांग्रेस ने आरपीएससी को भ्रष्टाचार का बनाया अड्डा,गोपाल केसावत अकेला दोषी नहीं,गिरोह में कई लोग शामिल है:सीपी जोशी

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एसीबी द्वारा कांग्रेस सरकार में घुमंतू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे गोपाल केसावत को 18.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने पर अपना बयान जारी कर कहा कि इस घटना से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। 

घुमंतू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत जिनको शनिवार एसीबी ने 18.50 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा है, वह अकेला व्यक्ति नहीं है, इस गिरोह में कांग्रेस सरकार के बहुत सारे लोग शामिल हैं। इससे पहले बाबूलाल कटारा जो आरपीएससी के मेंबर बने, उनकी गिरफ्तारी के समय वे  कह चुके हैं कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए इस पद के लिए दिए थे। किस व्यक्ति ने बाबूलाल कटारा की सिफारिश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को की ? किसने उनको आरपीएससी का सदस्य बनाया? बाबूलाल कटारा को पूछना चाहिए कि वह डेढ़ करोड़ रुपया  किसको दिया?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका, जिनकी जमानत के लिए कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वकील सलमान खुर्शीद जमानत के लिए आए हैं। उनकी फीस के पैसे उन तक किसने पहुंचाए? कौन है जो सुरेश ढाका की जमानत कराना चाहता है ?

डॉ.डीपी जारोली जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे जब उनको हटाया गया, तब उन्होंने कहा था कि मैं तो छोटा मोहरा हूं, डोर ऊपर वालों के पास है। आखिर ये डोर किसके पास है? कौन राजस्थान के लाखों लोगों का भविष्य बर्बाद करने पर तुला हुआ है?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने आरपीएससी संस्था को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। सीएम गहलोत ने तो इतना तक कहा कि सचिन पायलट के एमएलए के पक्ष में जब कोर्ट में हरीश साल्वे को खड़ा किया तो उन्होंने पूछा था कि इतने पैसे कहां से आए? तो आज यही प्रश्न हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं, किसने ढाका के लिए पैसे सलमान खुर्शीद तक पहुंचाएं। इस घटना से स्पष्ट है सरकार और कांग्रेस पार्टी राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।  जनता में आप का असली चेहरा सामने आ चुका है। इसका सबक जनता आने वाले समय में आपको जरूर सिखाएगी।