राजस्थान में कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही योजना बची है कुर्सी बचाओं योजनाः राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Jaipur Rajasthan

जयपुर :- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के बाद जन आक्रोश सभाएं पूरे जयपुर संभाग में हो रही है, सभाओं में हजारों की संख्या में जनता आ रही है। जिसमें भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल हो रहे है। 

उन्होंने कहा कि सभाओं में कांग्रेस के खिलाफ जनता का भारी आक्रोश दिख रहा है, जन आक्रोश यात्रा के अंतर्गत जयपुर संभाग में 31 लाख 50 हजार से अधिक लोगों से संपर्क किया जा चुका है, 22 हजार 800 किलोमीटर यात्रा निकल चुकी है, साथ ही 15 हजार 860 नुक्कड़ सभाएं और चौपाले हो चुकी है। जिसके अंतर्गत लगभग 13 लाख 27 हजार से ज्यादा स्टीकर लगाए, 28 लाख 88 हजार से अधिक आरोप पत्र वितरित किए जा चुक है। 

सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राजस्थान आज कई प्रकार के माफिया पनप गए है, चाहे वह बजरी माफिया हो, भू माफिया हो या नकल माफिया हो, आज राजस्थान नकल माफियाओं का अड्डा बन गया है। बहुत मुश्किल से एक गरीब परिवार अपने खर्चो में कटौती कर बच्चों को पढ़ाते है और जब परिवार को उस युवा से आशा होती है कि अब घर की जिम्मेदारी उनके पढ़े लिखे युवा बच्चों पर होगी। इसी के अंतर्गत बच्चे अपने गांव-शहर से दूर जाकर प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए लेकिन जब अंत में ऐसी नकल या फर्जीवाड़े के चलते युवाओं को निराशा हाथ लगती है, जिससे सिर्फ वह युवा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार जिसको उसपर एकमात्र आशा थी, उसपर पानी फिर जाता है। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार ऐसी भ्रष्ट सरकार ही है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 4 वर्ष के शासनकाल में 16 बार पेपर लीक हो चुके है, यह तो वह मामले है जो जनता के सामने आ गए निश्चित रूप से इसी से संबंधित कई ऐसे मामले होेंगे, जो आज तक नहीं आए।

राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि, पेपर लीक करने वाले अपराधी भी राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल रहे है, इन अपराधियों को निश्चित रूप से कांग्रेस का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे है, भाजपा द्वारा लगातार पेपर लीक मामलों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की जाती रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा आज तक निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई।  

उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला जैसा कहते है, वैसा कार्य करने की हिम्मत भी रखे, यह पेपर लीक मामला भाजपा कांग्रेस का मामला नहीं है, वरन यह तो युवाओं के जीवन और गरीब परिवार की दाल रोटी का सवाल है। 

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा किकांग्रेस सरकार राजस्थान में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है, सरकार के पास जनता के लिए किसी प्रकार की कोई जनहित में योजना नहीं है, कांग्रेस के पास तो कुर्सी बचाओं योजना पर ही फोकस है। 

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री लक्ष्कीमांत भारद्वाज, जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, प्रदेश मीडिया विशेष संपर्क विभाग संयोजक आनंद शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *