शाह बोले-कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही:ये जितना बोलेंगे,उतना कम होते जाएंगे;2024 में दूरबीन से दिखाई नहीं देंगे

Rajasthan Rajasthan-Others

डूंगरपुर:-भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज बेणेश्वर धाम से रवाना हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी।

शाह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि दंगा कराने वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकिए। गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे। 2014 और 2019 में कम हुए, 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।

शाह ने कहा कि यदि कोई लाल कपड़े पहनता है तो उन्हें लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में गहलोत के सैकड़ों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार दर्ज हैं, ये डायरी हमने नहीं, उन्हीं के पूर्व मंत्री ने दी है। यदि आपमें हिम्मत है तो जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांच साल में किए गए घोटालों का हिसाब दीजिए।

शाह के भाषण की बड़ी बातें…

1. उनका घमंड- देश में केवल गांधी परिवार राज कर सकता है
घमंडिया गठबंधन की आबरू का दिवाला निकल गया है, इसलिए नाम बदलकर इंडिया एलायंस कर लिया है। दो दिन से देख रहा हूं कि देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं और कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए।

2. मनमोहन पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का बताते थे
मनमोहन सिंह कहते थे कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। हम कहते हैं कि बजट पर पहला अधिकार गरीबों का है। अल्पसंख्यकों के नाम पर तुष्टिकरण करते हैं।

3. राहुल गांधी ने हिंदू संगठन की लश्कर-ए-तैयबा से तुलना की
राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से कर दी। इनके गृह मंत्री बोलते थे कि हिंदू टेररिज्म चल रहा है। आप जितना बोलोगे, उतना कम होते जाओगे। सनातन धर्म के खिलाफ बाेलोगे तो 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।

4. बनिया का बेटा हूं, कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं
दस साल तक यूपीए सरकार ने राजस्थान की जनता को क्या दिया? भोले बनकर इधर-उधर की बात न करें। मुझे मालूम है, आप जवाब नहीं दोगे, लेकिन मैं बनिया का बेटा हूं, हिसाब लेकर चलता हूं। दस साल की सरकार में सिर्फ राजस्थान को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए दिए, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 9 साल में 8 लाख करोड़ रुपए राजस्थान की जनता को दिए।

5. जादूगर ने बिजली, महिला सुरक्षा गुम कर दी
गहलोत जादूगर हैं। उन्होंने जादू से राजस्थान से बिजली गायब कर दी। महिलाओं की सुरक्षा गायब कर दी।

जब बिजली ही नहीं, तो फ्री करने का क्या फायदा : वसुंधरा
सभा में वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत सरकार की फ्री बिजली की घोषणा को निराधार बताते हुए कहा कि जब लोगों को गांव में बिजली मिल ही नहीं रही है तो फ्री करने का किसे और क्या फायदा होगा। उन्होंने प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला उठाते हुए कहा कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी।

एनआईए नहीं भेजते तो कन्हैयालाल के हत्यारे पकड़े नहीं जाते
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला उठाते हुए कहा कि यदि अमित शाह एनआईए नहीं भेजते तो कन्हैयालाल के हत्यारे नहीं पकड़े जाते। अब राजस्थान की पुलिस की कमजोर कार्रवाई की वजह से उसके हत्यारे को जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एनआईए कोर्ट ने इस हत्याकांड के सहआरोपी को जमानत दी थी।

राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन किए
अमित शाह बेणेश्वर धाम पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किए और महंत अच्युतानंद महाराज से धाम को लेकर चर्चा की। इसके बाद अमित शाह बेणेश्वर धाम से डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सलूंबर, प्रतापगढ़ जिलों की 28 सीटों को साधने के लिए एक सभा में शामिल हुए।

रथ यात्रा रवाना की
अमित शाह ने सभा के बाद परिवर्तन यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा के पहले दिन 115 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद चौरासी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम होगा। बीजेपी इस यात्रा के माध्यम से आदिवासी अंचल की 28 सीटों को साधने का प्रयास करेगी। दावा किया जाता है कि वागड़ और मेवाड़ की इन सीटों पर जिस पार्टी ने भी जीत हासिल की है, राजस्थान में उसी की सरकार बनी है।