कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 नवंबर को बाड़मेर आएंगे:बायतु में जनसभा को करेंगे संबोधित;इससे 2 दिन पहले पीएम मोदी की सभा

Rajasthan Rajasthan-Others

बाड़मेर:-बाड़मेर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सभा प्रस्तावित है। जहां पीएम मोदी 15 नवंबर को बायतु आएंगे वहीं राहुल की सभा 17 नवंबर को प्रस्तावित है। दोनों ही पार्टियों ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पिछली बार की तरह इस बार भी बायतु सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है।

दोनों नेता इस सभा से बाड़मेर-जैसलमेर की 9 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। बाड़मेर की सात सीटों में से सिवाना और शिव सीट पर कांग्रेस से बागी हुए नेता चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी में बाड़मेर और शिव से बागी नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इस वजह से बाड़मेर की गुड़ामालानी सीट छोड़कर बीजेपी-कांग्रेस की सीधी टक्कर नहीं है।

बायतु बनी हॉट सीट

बाड़मेर-जैसलमेर जिले की 9 सीटों में से बायतु भी हॉट सीट बन गई है। यहां एक सप्ताह में भाजपा-कांग्रेस के दोनों बड़े नेता चुनावी सभा करेंगे। बायतु सीट से पूर्व राजस्व मंत्री एवं पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने बालाराम मूढ़ को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा आरएलपी लगातार दूसरी बार भाजपा-कांग्रेस को टक्कर दे रही है।

आरएलपी से उम्मेदाराम बेनीवाल चुनावी मैदान में है। वर्ष 2018 में यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी और आरएलपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही थी। इसके बाद इस चुनावी रण में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा बाड़मेर व शिव में निर्दलियों व भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला है। चौहटन में आरएलपी के मैदान में आने से त्रिकोणीय मुकाबला है। पचपदरा व गुड़ामालानी में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।

बाड़मेर जिले में 19.25 लाख वोटर

बाड़मेर जिले की 7 विधानसभाओं में एक माह में 10092 वोटर बढ़े है। 5 अक्टूबर को जारी मतदाता सूची में 19.15 लाख वोटर थे। जबकि अब 1925574 वोटर हो गए। इस एक माह में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के वोटर ज्यादा जुड़े है। पुरुषों के 4610 और महिलाओं के 5482 वोटर है। बाड़मेर जिले में कुल पुरुष वोटर 1026486 है, जबकि महिला वोटर 899081 है। बाड़मेर जिले में शिव, बाड़मेर, गुड़ामालानी व चौहटन में कुल 1144508 वोटर है। बालोतरा जिले में 781066 मतदाता है।