कांग्रेस के नेताओं को अपने बेटे बेटियों को टिकट दिलाने की है चिंता,अब पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी:रंधावा

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा  ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कई नेता अपने बेटे बेटियों को टिकट दिलाने की होड़ में लगे हैं। उनकी जीत होगी या नहीं होगी कोई कह नहीं सकता ऐसी स्थिति में आखिर कांग्रेस का कार्यकर्ता कैसे आगे बढ़ेगा यह गंभीर मुद्दा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले जिलाध्यक्ष को अब अहमियत नहीं मिलेगी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि 1 महीने बाद 18 अगस्त को जयपुर में फिर बैठक होगी और उन्हें उनकी प्रगति के बारे में पूछा जाएगा । उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में प्रभारी  और सह प्रभारी जो लगे हुए हैं उन्होंने क्या काम की। जिस की प्रगति रिपोर्ट ठीक नहीं होगी उन्हें नमस्ते किया जाएगा। आप काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को नहीं रखा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में नेताओं और कार्यकर्ता समय पर नहीं आते हैं उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में शहीद स्मारक पर होने वाले धरने का जिक्र करते हुए कहा कि मैं तो ठीक समय पर आ गया था लेकिन वहां पर बड़े लीडर लेट आए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृत्ति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई काम करने को तैयार नहीं है अरे कोई कहता है कि मैं तो जीत जाऊंगा लेकिन दूसरे का भरोसा नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति से कभी भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है उन्होंने कहा कि अब हर कार्यकर्ता और नेताओं को पार्टी के लिए सक्रिय होकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आएगी तो ही तो सबका मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार ही नहीं बनेगी तो फिर कांग्रेस और आपकी क्या वक्त रह जाएगी।

 प्रभारी  रंधावा ने कहा कि आप सभी को यहां यह संकल्प लेकर जाना है कि वह अब भेदभाव नहीं करेंगे सभी को समान   रखकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी कई नेता कार से नीचे उतरते नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता तो इज्जत चाहता है। उसे कोई पद की जरूरत नहीं है।