राजस्थान के कांग्रेस नेताओं का विवाद को नियंत्रित करेंगे और पायलट 26 मई की बैठक में जाएंगे:रंधावा

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान  के कांग्रेस के नेताओं में चल रहे आपसी विवाद को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इसको नियंत्रित करेंगे और आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव सभी नेता एक साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 मई को होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट जाएंगे।

प्रभारी रंधावा गुरुवार को सर्किट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस राजनीतिक पार्टी में कुछ होता है उसी में तो लड़ाई होती है। उन्होंने कहा कि इस  इस स्थिति  को नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सचिन पायलट ने पार्टी को अल्टीमेटम नहीं दिया है और ना ही मुझे मिला है तो मैं इसका जवाब दूं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मामला है और वह इसका जवाब देंगे।

कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि दिल्ली में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चारों राज्यों के चुनाव को लेकर बैठक है। दिल्ली की बैठक के बाद सभी भ्रांतियां दूर हो जाएगी और कांग्रेस के नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार वापस रिपीट होगी।