कांग्रेस विधायक ने अवैध खनन के आरोप लगाए हैं मंत्रियों पर,सीएम गहलोत किसके दबाव में नहीं कर रहे हैं कार्रवाई:प्रहलाद जोशी

Jaipur Rajasthan

अजमेर:-केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने नारा दिया है कांग्रेस फिर से, मैं पूंछना चाहता हूं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कि क्या दलितों पर अत्याचार के लिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो? , क्या बच्चियों ओर महिलाओं से रेप और अत्याचार की घटनाएं ओर बढ़े इसलिए फिर से सरकार बनाना चाहते हो? ,क्या फिर से पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करने को सरकार बनाना चाहते हो? ,क्या राजस्थान में अवैध खनन और बढे इसलिए वापस सरकार बनाना चाहते हो? आखिर किस लिए आप कांग्रेस फिर से का नारा दे रहे हो।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा दलित इंजीनियर पर हमला किया जाता है, उस इंजीनियर को इतना मारा पीटा जाता है कि वह इंजीनियर आज तक भी स्वस्थ नहीं है। क्या  सीएम गहलोत की अपने विधायकों पर कोई लगाम नहीं रही। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस व्यक्ति को किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा था, वही व्यक्ति बागी हो जाए कांग्रेस पार्टी का सीएम गहलोत पर कोई नियंत्रण नहीं है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में अब तक 19 बार पेपर लीक हुआ है, कांग्रेस का विधायक खनन मंत्री पर आरोप लगाता है, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसका कारण सभी को जानना चाहिए कि  आखिर  सीएम गहलोत पर क्या दबाव है, जिसके कारण मुख्यमंत्री अपने ही मंत्रियों पर उनके ही विधायको द्वारा लगाए गए आरोप की जांच नहीं करवा पाते। 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार कावड़ यात्रा पर बैन लगाती है, और पीएफआई को रैली निकालने की अनुमति देती है। राजस्थान आज अपराधियों के लिए स्वर्ग बन चुका है गहलोत सरकार एक तरफ फ्री बिजली की घोषणा करती है दूसरी तरफ दस-दस घंटे बिजली कटौती करती है। कर्नाटक इसका जीता जागता उदाहरण है। कांग्रेस सरकार ने फ्री बिजली नहीं आमजन को बिजली से फ्री कर दिया है। कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी स्टालिन के बेटे द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिपण्णी इनकी तुष्टिकरण की राजनीति है जो ये लोग हमेशा से करते आए हैं। 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की झूठ और लूट की सरकार है, और राजस्थान की जनता इस झूठ और लूट की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। राजस्थान में परिवर्तन होना तय है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। जल जीवन मिशन के अंदर हो रहे घोटालों पर पूंछे गए सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन के घोटालों पर ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है और कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा ।

परिवर्तन यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा को अपने रूट पर अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जगह जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम किए जा रहे है, और कार्यक्रमों में जनसमूह इस बात का परिचायक है की राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। कांग्रेस की इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के जाने का समय आ गया है। 

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड यात्रा सह-संयोजक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक मेहराज चौधरी , जयपुर देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर उपस्थित रहे ।