New Delhi : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सभी 6 दोषियों की रिहाई के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि बीते 11 नवंबर को राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को देश की सर्वोच्च अदालत ने सजा पूरी होने से पहले ही रिहा करने का आदेश दिया था।
वहीं कांग्रेस ने सोमवार(21 नवंबर) को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी। इससे पहले केंद्र की तरफ से दोषियों को रिहा करने को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने पर गुरुवार(17 नवंबर) को कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष किया था। AICC के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का सरकार का फैसला देरी से मिलने वाला ज्ञान जैसा है।