हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा:जजपा ने भी फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र भेजा;BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते

Front-Page National Politics

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। पार्टी का कहना है कि नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली राज्य सरकार बहुमत खो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल से 10 मई को मिलने का टाइम मांगा गया है।

उधर, भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी राज्यपाल को लेटर लिखकर सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की है।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को गवर्नर को पत्र लिखा। चौटाला ने कहा कि अगर बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए। भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में दुष्यंत साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे।

इस बीच भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने वाले पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने गवर्नर को समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया है। इसे मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार अल्पमत में आ गई है।

दुष्यंत चौटाला के बयान की 3 अहम बातें

1. सरकार अल्पमत में, गवर्नर के पास फ्लोर टेस्ट का अधिकार
इस बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा-” 2 महीने पहले बनी सरकार अल्पमत में चली गई है। उनको सपोर्ट करने वाले 1 भाजपा और एक निर्दलीय ने इस्तीफा दे दिया। 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। जजपा ने खुलकर कहा है कि अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे। इसके लिए हमने गवर्नर को लिखित तौर पर भेजा है। जिसमें मांग की है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट की पावर गवर्नर के पास है। वह सरकार को सदन बुलाकर फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश दें।”

2. कांग्रेस बदलाव चाहती है तो गवर्नर को लिखकर भेजे
दुष्यंत ने आगे कहा- ”अब कांग्रेस ने ये कदम उठाना है कि क्या उनके 30 और उनके समर्थन वाले विधायक और विपक्ष के दूसरे MLA क्या भाजपा की सरकार को बदलना चाहते हैं। वह बदलाव के लिए कदम उठाएं। विश्वास खो चुकी सरकार को बदलने के लिए गवर्नर को लिखकर भेजें। हमने कल ही गवर्नर को चिट्‌ठी भेजी है। 88 विधायक हैं और 45 का समर्थन चाहिए, इससे पता चलेगा कि सरकार के साथ 44 में से कितने विधायक हैं”

3.पिछला अविश्वास प्रस्ताव खट्‌टर सरकार के खिलाफ, अब सैनी की नई सरकार
दुष्यंत ने कहा कि हम सोचते थे कि हॉर्स ट्रेडिंग बंद हो गई है। मगर, भाजपा ने प्रदेश में इसे नए तरीके से चलाया है। जब तक संगठन के आदेश हों, व्हिप के आदेश हों, सभी विधायकों को उसका पालन करना पड़ेगा। पिछला अविश्वास प्रस्ताव मनोहर लाल की सरकार के लिए आया था। अब नई सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुआई में बनी है। उसी सरकार के 3 लोगों ने समर्थन वापस लिया है। अब गवर्नर को देखना है कि वह सरकार के बहुमत के लिए फ्लोर टेस्ट कराएं। अगर सरकार के पास बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाएं।

3 पॉइंट में समझिए सरकार के बचने-गिरने का पूरा समीकरण

1. 88 विधायक, बहुमत का आंकड़ा 45, BJP के पास 43
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है।

2. BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते
पहला:
 जजपा के 10 में से 6 विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इनमें से 2 ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन की घोषणा तक की हुई है। 2 का झुकाव कांग्रेस की तरफ है। ऐसे में 4 विधायकों को मनाने का मौका सीधे भाजपा के पास है। अगर ऐसा होता है तो सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन हो जाएगा। फिर सरकार बची रहेगी।

दूसरा: ​एक दिन पहले सरकार से समर्थन वापस लेकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस काे समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को मनाकर भाजपा फिर से अपने पाले में ला सकती है। इसमें किसी विधायक पर संवैधानिक संकट भी नहीं आएगा और सरकार ऐसे ही चलती रहेगी।

तीसरा: जजपा के नाराज 6 विधायक अगर विपक्ष के विश्वास मत या अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधानसभा से गैरहाजिर रहते हैं तो सदन में 82 सदस्य रह जाएंगे। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 42 हो जाएगा और 43 विधायकों से ही सरकार बच जाएगी।

3. 2 वजहों से गिर सकती है BJP की सरकार

पहला: विपक्ष में 45 विधायक हैं। इनमें 30 कांग्रेस, 10 जजपा, 4 निर्दलीय, 1 इनेलो विधायक हैं। अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो तो सरकार गिर सकती है।

दूसरा: फिलहाल सरकार के समर्थन में 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। ये भी समर्थन वापस लें तो भाजपा के पास सिर्फ 40 विधायक बचेंगे। फिर सरकार नहीं बच पाएगी।

BJP सरकार के संकट पर किसने क्या कहा..

CM नायब सैनी: हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं, सरकार अपना कार्यकाल बेरोकटोक पूरा करेगी।पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर : चुनावी माहौल है, लोग आते-जाते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। बहुत से विधायक हमारे संपर्क में भी हैं।पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला: भाजपा सरकार अल्पमत में है। सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व कांग्रेस सीएम भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार गिराएं, हम उनके साथ हैं।पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा : सरकार अल्पमत में है। सीएम इस्तीफा दें। राष्ट्रपति शासन लगे। जजपा राज्यपाल को कांग्रेस के समर्थन का पत्र दे, फिर अविश्वास प्रस्ताव के लिए हम गवर्नर से मिलेंगे।विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता: 3 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी की अधिकृत सूचना मेरे पास नहीं है। यह राज्यपाल के जरिए आती है। 3 विधायकों के जाने से सरकार को फर्क नहीं पड़ेगा।