नई दिल्ली : मल्ल्किार्जुन खड़गे के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है। माकन सहित सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, महासचिवों, प्रभारियों ने भी इस्तीफे दिए हैं। अब खड़गे नए सिरे से इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे। राजस्थान से सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी नए कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, महासचिवों, प्रभारियों के नए अध्यक्ष को इस्तीफे देने की जानकारी दी है। राजस्थान प्रभारी अजय माकन का इस्तीफा भी इसी कारण हुआ है। अब नए सिरे से राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति होगी। माकन के राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफे के बाद अब नए प्रभारी के नामों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस संचालन समिति का भी गठन किया है , जिसमें 40 लोगों को शामिल किया गया है हालांकि इनमें खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है। शामिल किये गए लोगों में सोनिया, राहुल , प्रियंका , मनमोहन सहित राजस्थान से भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी , रघुवीर मीणा , डॉ रघु शर्मा शामिल हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि CWC के लिए भी चुनाव करवाए जा सकते हैं। आज खरगे के शपथ ग्रहण समारोह में अजय माकन के सम्बोधन से यह भी संकेत जा रहे हैं कि माकन को राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
शपथ लेने के बाद खरगे ने CEC की बैठक बीच ली। बताया जा रहा है कि इसमें गुजरात चुनाव को लेकर मंथन हुआ।