कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा स्वागत,संवाद कार्यक्रम में स्व.उर्मिला जैन को न्याय दिलवाने के लिए सौपा ज्ञापन

Ajmer Rajasthan

अजमेर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के बुधवार को अजमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री के ओएसडी शर्मा ने रेलवे स्टेशन स्थित केईएम होटल के सभागार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम रखा था। जिसमें शहर के कई युवाओं ने संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

विशेषाधिकारी शर्मा के अजमेर पहुंचने पर अजमेर शहर जिला काग्रेस कमेटी उत्तर ब्लाक बी के ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल , आरिफ खान, काग्रेस सोशल मिडिया अध्यक्ष पीयूष सुराणा,प्रेम सिहं गौड़, शमसुद्वीन, जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, आरिफ हुसैन, अजय कृष्ण तेनगौर, नांदला सरपंच मान सिंह रावत, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा एनएसयूआई अध्यक्ष अब्दुल फरहान, अंकित घारू, पायल जैन, भगवान सिंह चौहान ,दिनेश के शर्मा ,सुरेंद्र रावत ,हनीश मारोठिया ,पार्षद हेमंत  जोधा, नितिन जैन ,मुनव्वर खान कायमखानी, पाषर्द कपिल सारस्वत, वसीम खान, दिनेश सहारा, सोना धनवानी, धर्मेंद्र नागवाल, सुरेश राठौड़, सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आदि ने भव्य स्वागत किया।

सीएम गहलोत के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए  सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का गांव गांव और ढाणी ढाणी व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया।  उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभाव अभियोग सुने और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

कांग्रेस सोशल मीडिया पीयूष सुराणा ने स्व उर्मिला जैन के परिवार को मुआवजा और न्याय दिलवाने के लिए प्रदेश  सीएम गहलोत के नाम ओएसडी लोकेश शर्मा को ज्ञापन दिया। जिसमें स्व. उर्मिला जैन के पुत्र को सरकारी नौकरी देने और मुआवजे की मांग की गई।