जयपुर:-कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य सचिन पायलट ने मंगलवार 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी स्थित श्री गणेश जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
वही पायलट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में महिला के आरक्षण विधेयक पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी मांग थी, और यह भी विधेयक पहले आना चाहिए था। लेकिन अब सुनने में आया है कि ये वर्ष 2029 से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की मंशा पर प्रश्न खड़ा करता है कि उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए 9 साल पहले बिल क्यों लाए हैं और इसे तत्काल लागू करने की जरूरत है जो लागू नहीं किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि अगर सभी दलों की सहमति हैं, तो फिर अभी क्यों लागू नहीं कर रहे हैं।
कोटा में लगातार हो रहे बच्चों की सुसाइड पर बोले पायलट ने कहा मैं खुद दुख प्रकट करता हूं । सीएम गहलोत खुद कोटा गये थे, इस मसले पर बोले भी । उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं कि काउसलिंग के साथ ये जांच भी जरूरी है । ये लगातार क्यों हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर ये इस प्रकार चलता रहा तो ये समाज के लिए अच्छी बात नहीं।
सचिन पायलट ने कहा कि कहा की राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर आयेगे हमारी पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। कुछ दिन पहले राहुल गांधी बांसवाड़ा आए, खड़के भीलवाड़ा आए, प्रियंका गांधी टोंक आई। अब जयपुर आयेगे उनके आने से कार्यकताओं में उर्जा का संचार होगा। और हमारी पार्टी ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार फिर से प्रदेश में रिपीट होगी।