कांग्रेस की न्याय यात्रा असम के धुबरी से शुरू:आज पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी;कल ममता ने कहा था-हमें नहीं बुलाया गया

Front-Page National Politics

डिसपुर:-कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का गुरुवार (25 जनवरी) को बारहवां दिन है। आज यात्रा असम से शुरू हुई। यह कूच बिहार जिले के बक्शीरहाट से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। राहुल कूच बिहार शहर में मां भवानी चौक से पैदल यात्रा करेंगे। यहां से यात्रा बस से गोक्सडांगा पहुंचेगी। यात्रा यहां से अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा पहुंचेगी। फालाकाटा में ही राहुल रात्रि विश्राम करेंगे।

चाय पीने दुकान में रुके
राहुल गांधी ने धुबरी के हलाकुड़ा गांव में हॉल्ट लिया। यहां उन्होंने एक दुकान पर चाय पी और पार्टी के नेताओं से बात की। दुकान वाले ने बताया कि राहुल गांधी का आना सरप्राइज था। मैंने उन्हें चाय और नमकीन दिया।

ममता बोली थीं- यात्रा में शामिल नहीं रहूंगी
एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वे लोकसभा चुनाव में बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट शेयर नहीं करेंगी। उन्होंने ये भी कहा था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में वे इस यात्रा में शामिल नहीं होंगीं।

26 और 27 जनवरी को यात्रा का ब्रेक रहेगा। 28 जनवरी को यात्रा फिर शुरू होगी। यहां से जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुर, उत्तर दिनाजपुर और दार्जीलिंग होते हुए 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। 31 जनवरी को यात्रा फिर माल्दा से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद पहुंचेगी।