राजस्थान में कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी:मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा;कई मौजूदा विधायकों को फिर दिया मौका Front-Page Jaipur Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023 Saturday, 4 November 2023, 23:39Saturday, 4 November 2023, 23:53M Sharma जयपुर:-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। छठी लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है। हवामहल से उनकी जगह आर आर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है। Share this:WhatsAppTwitterFacebookTelegram