जयपुर:-शासन सचिवालय के पीछे स्थित योजना भवन में करोड़ रुपए और सोने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा राजस्थान में आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,कांग्रेस सरकार का विदाई का समय आ गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस सरकार सत्ता जाने के डर से मुख्यमंत्री बौखलाहट में आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, यह तो सामने आ गया ऐसे पता नहीं कितने मामले होंगे जो उजागर नहीं हो पाए। इसकी निश्चित ही जांच होनी चाहिए,आज राजस्थान में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का जो खेल चल रहा है वह अब जनता के सामने आ चुका है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा भ्रष्टाचार का मटका घड़ा भर फूट भी चुका है सरकारी कार्यालय में इतना पैसा मिलना निश्चित रूप से कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार से इसके तार जोड़ता है आज इस प्रकार सरकारी कार्यालय में रकम मिलना देश में पहला उदाहरण है और यही कांग्रेस सरकार की घबराहट का कारण भी है।
जयपुर में कुमावत समाज की महापंचायत में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला। भारत तथा राजस्थान की वैभवशाली कला व संस्कृति को सहेजने तथा और समृद्ध बनाने में समाजबंधुओं का अतुलनीय योगदान है। उनकी सृजनात्मकता का ही परिणाम है कि देश-विदेश से पर्यटक यहां का शिल्प और मूर्ति कला देखने आते हैं।