सीएम गहलोत के राज में 13 सो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज,योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ नगद और 1 किलो सोना:राज्यवर्धन सिंह

Rajasthan Rajasthan-Others

नागौर:-भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा की जो सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य  किया है धरातल पर वास्तविकता में देखा जाए तो आज जो जिले हैं उनकी व्यवस्था ही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है और सरकार वाहवाही लूट रही है।

शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा राजस्थान में सरकार कांग्रेस की चाल  और चेहरा बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और स्थिति बेहद खराब हो गई है ।

 भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवर्धन सिंह ने कहा राज्य में 1300 कर्मचारियों के ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं जब एक सरकारी कार्यालय में योजना भवन में भ्रष्टाचार के करोड़ों रुपए,सोना मिल रहा है अब तो शर्म आनी चाहिए  सीएम अशोक गहलोत सरकार को,अब राज्य राजस्थान नहीं आराजाकस्थान, हत्यारस्थान बन गया है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवर्धन सिंह ने कहा किराजस्थान में आज सीएम का पोस्टरो की रक्षा के लिए पुलिस कार्य कर रही है तो ऐसे कार्यों में लगी पुलिस कहां से हमारी बेटियों की रक्षा कर सकेगी, राजस्थान में दलितों के अत्याचार के मामले आठ हजार से ऊपर मामले हो चुके हैं।

 उन्होंने कहा कि राजस्थान में गुंडों, हत्यारों को खुली छूट मिल गई है केरल स्टोरी पूरे देश में चल रही है लेकिन राजस्थान के  सीएमगहलोत ने जो कोई टैक्स फ्री नहीं किया, हिंदुओं के त्योहार होते हैं तो हिंदुओं को टारगेट बना कर धारा 144 लगा दी जाती है, कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं, हिंदुओं को भजन करने के लिए भी अनुमति लेनी होती है, बहुसंख्यक क्षेत्र में अल्पसंख्यक हॉस्टल बनाया जा रहा है जो कि आज जनता के नीतियों के विरुद्ध है राजस्थान में एक युवा पूरे वर्ष मेहनत करके पेपर देने जाता है लेकिन यह बार-बार पेपर भी करना बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है। राजस्थान में लगातार 18 बार पेपर लीक हुए हैं।