भाजपा शासन के हुए भ्रष्टाचार की जांच हो,नौजवानों को मिले न्याय,नहीं निभाई भाजपा ने विपक्ष की भूमिका:पायलट

Politics Rajasthan Rajasthan-Others

टोंक:-पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को दिल्ली में आलाकमान की मौजूदगी में मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत और उनके बीच विवाद से जुड़ी अहम बैठक के बाद बयानबाजी मामले में मिली नसीहत के बाद बुधवार को टोंक पहुंचे।  सचिन पायलट ने आधा दर्जन ग्रामीण सभाओं और टोंक में युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि भ्रष्टाचार और नौजवानों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने इन दोनों मामलो में कोई समझौता नहीं होने का संकल्प दोहराया। लेकिन अपनी ही कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार के खिलाफ निकाली गई जनसंघर्ष यात्रा में दिए गए समय सीमा बुधवार को खत्म हो जाने के मामले में  इतना ही कहा कि आज महीने की आखिरी तारीख है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच सहित अन्य उठाए गए मुद्दों पर कार्यवाई तो राज्य सरकार को ही करनी है।  मैंने तो अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाई है।

विधानसभा क्षेत्र टोंक में पिछले ढाई सालो की तरह बुधवार को सचिन पायलट के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार के प्रति विरोधी तेवर ढीले दिखे।  पायलट ने प्रदेश भाजपा को कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई यही कारण है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बार-बार राजस्थान आना पड़ रहा है। भाजपा के खिलाफ बोलते हुए पायलट ने अप्रत्यक्ष रुप से कांग्रेस सरकार के खिलाफ तंज तो कसा लेकिन साफ शब्दों में गहलोत के खिलाफ  नहीं बोल पाए।

टोंक में रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान ने अपने समर्थकों के साथ अग्रसेन सर्किल पर 51 किलो की माला पहनाकर पायलट का भव्य आतिशबाजी से स्वागत किया।

पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसभाओं को और टोंक में युवा संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए  कहा कि नौजवानों पहलवान दिल्ली में अपनी मांगो को लेकर बैठे है। जिसकी कोई सुनने को तैयार  नहीं है। उन्होंने तीन किसानों  के कानूनों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि दिल्ली को नाराज किसानों ने घेरा उसके बाद ही  किसान विरोधी  तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ा था ।

सचिन पायलट ने कहा कि  नौजवानों को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिले उसके अनुभव का लाभ मिले और साथ ही कहा कि बेहतर  अवसर की तलाश में जुटे नौजवान की कोई जाति बिरादरी  नहीं होती है ।

पायलट ने कहा कि आज नई राजनीति को जन्म देना होगा जिसमें युवाओं को मौका मिले।  भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का आव्हान करते हुए कहा कि आपको बुराई भी मिलेगी। लेकिन बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि नौजवानों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नौजवानों को संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि बेहतर  राजस्थान निर्माण के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी बात पर कायम रहना,सबको साथ  लेकर चलना होगा।

युवा संवाद कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के टोंक जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद,उपसभापति बजरंग लाल वर्मा,मदरसा बोर्ड राजस्थान के सदस्य सऊद सईदी ,जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता,जिला प्रवक्ता जर्रार खान,रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान भी मौजूद थे।

इससे पहले  पायलट ने मंशा भूतेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने टोंक में सार्वजनिक पार्क के लिए विधायक विकास कोष से 1 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की साथ ही पिछले दिनों तूफान और मूसलाधार वर्षा से दीवार गिरने से गेदिया में बालिकाऔर टोंक धन्ना तलाई इलाके में एक व्यक्ति सहित उसके पोता और पोती की मौत हो जाने पर उनके निवास जाकर  संवेदना व्यक्त की। 

रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने बताया कि पायलट ने मृतको के पीड़ित परिवार को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता  और मकान मरम्मत  की घोषणा भी की। उल्लेखनीय रहे अकबर खान ने पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपए की मदद पूर्व में दे चुके है।