देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मॉकड्रिल:अजमेर में बंद मिला ऑक्सीजन प्लांट तो भोपाल के प्लांट की बिजली डेढ़ महीने से बंद

Front-Page National

New Delhi : कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगह कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां अधूरी मिलीं तो कई जगह तैयारियां ही नहीं की गईं। राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी तरफ, भोपाल के जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में डेढ़ महीने से बिजली बंद होने की बात सामने आई है।

मनसुख मांडविया ने मॉक ड्रिल के दौरान कहा कि PM मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *