जयपुर:-राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 5 जनवरी को मतदान होना है। भाजपा ने श्रीकरणपुर से प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बना दिया है। इसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। मंगलवार को पीसीसी चीफ डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- भाजपा ने जनता को ठेंगा दिखा दिया। इस पर बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया है।
सीपी जोशी ने कहा- कांग्रेस की प्रदेश में बुरी तरह हार हुई है। गोविंद सिंह डोटासरा को हार से सदमा लगा, जो अभी तक उतरा नहीं है। अब करणपुर की जनता ने भी स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यहां भी कांग्रेस की हार होगी और कमल खिलेगा। मैं सोचता हूं कि हार का डर ही उनको सता रहा है।
उन्होंने कहा- श्रीकरणपुर में पिछले 5 सालों में जिस तरह से थानों और दफ्तरों की दलाली हुई है। जिस तरह से नशे का कारोबार हुआ। उन सब में जो लोग लिप्त थे, वो आज चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में जनता ने उनको नकार दिया है। श्रीकरणपुर की जनता ने तय कर लिया है कि श्रीकरणपुर में कमल खिलाना है।
डोटासरा ने कहा था- राजस्थान में भजनलाल की नहीं, पर्ची की सरकार
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को श्रीगंगानगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की आदत है कि वो लोगों के लिए नहीं सरकार में आने के लिए काम करती है। जनादेश का सम्मान नहीं करती। अपनी बात को थोप कर जनता को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। उसी के तहत टीटी को मंत्री बना दिया गया। हमारी आपत्ति यह है कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कोई घोषणा नहीं की जा सकती, लेकिन भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन कर जनता को ठेंगा दिखा दिया। जनादेश की प्रतीक्षा ही नहीं की।
डोटासरा बोले- भाजपा ने जनता को कह दिया की टीटी को इसलिए वोट देना है, क्योंकि उन्हें मंत्री बना दिया गया है। इससे जनता में रोष है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा की नहीं, पर्ची सरकार है। ये पर्ची सरकार एक माह में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई। आखिर में मंत्रिमंडल के लिए भी सीएम दिल्ली से पर्ची लाए। शपथ ग्रहण समारोह में ही सीएम भजनलाल शर्मा को पता लगा- किसे मंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया, लेकिन अभी विभाग घोषित नहीं किए हैं। इसके लिए फिर एक पर्ची दिल्ली से आएगी।